निर्माणाधीन हॉस्पिटल का भाड़ा खोल रहे मजदूर को करंट लगा
निर्माणाधीन हॉस्पिटल का भाड़ा खोलते समय मजदूर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी बुधवार तड़के मौत हो गई। घटना शाहजहांनाबाद इलाके की है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
मृतक के भाई रूपेश राय ने बताया कि रोहित राय (28) मजदूरी का काम करता था। हम मूल रूप से ग्राम हरदोट जिला रायसेन के रहने वाले हैं। रोहित बीते 13 सालों से भोपाल में रहकर काम कर रहा था। वह अविवाहित था। भोपाल के हथाईखेड़ा में किराए से रहता था। 1 मार्च को शाहजहांनाबाद इलाके में निर्माणाधीन हॉस्पिटल का भाड़ा खोल रहा था।
हमीदिया में नहीं मिला आराम तब प्राइवेट अस्पताल ले गए
भाड़े के बेहद पास स्थित हाईटेंशन लाइन से उसे जारदार करंट लग गया। उसके साथियों ने उसे गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया। वहां आराम नहीं मिलने पर दो दिन पहले करोंद के प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट करा दिया था। इलाज के दौरान बुधवार तड़के सुबह उसकी मौत हो गई।
भाई ने लगाए गंभीर आरोप
रूपेश का आरोप है कि अस्पताल मालिक की लापरवाही से उनके भाई की जान गई है। भाड़ा खुलवाने उसे चढ़ा दिया गया, जबकि बेहद नजदीक हाईटेंशन लाइन थी। पहले काम कराने की बिजली विभाग से परमिशन लेनी चाहिये थी। वहां काम के दौरान बिजली को बंद कराया जाना चाहिये था। ऐसा नहीं किया गया, इसका खामियाजा उनके भाई को जान देकर चुकाना पड़ा है। उन्होंने लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।