राजधानी भोपाल के करीब 40 इलाकों में शुक्रवार को डेढ़ से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी।
जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें अशोका गार्डन, मंदाकिनी कॉलोनी, रोहित नगर, सर्वधर्म, शिवनगर, महाबली नगर, शालीमार पार्क, प्रगति नगर जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक: हेमू कलानी, रोहित नगर, कम्फर्ट इन्क्लेव, श्रीराम हाइट्स और आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक: राम नगर, सुल्तानिया नगर, रामानंद नगर, जानकी नगर और आसपास।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक: मंदाकिनी चौराहा, खादिम चौराहा, विंडसर स्क्वायर, गुरुकृपा टॉवर, अल्टीमेट ऑर्केड, पैलेस ऑर्चर्ड, मंदाकिनी कॉलोनी, जानकी रेजीडेंसी, फॉर्च्यून एस्टेट, वेस्टर्न होटल, आपूर्ति, प्रगति नगर, अशोका गार्डन, ईरानी बस्ती, भानपुर, गीता नगर, शिवनगर, चंदन नगर, महाबली नगर, अंबेडकर नगर, सांईंनाथ, शालीमार पार्क, शालीमार गार्डन, सर्वधम ए-बी सेक्टर और आसपास।
- दोपहर 12 से दोपहर 1.30 बजे तक: हेवेंस लाइफ कॉलोनी और आसपास।