बुरहानपुर में एक युवक ने अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया। उसने पत्नी पर डीजल डालकर आग लगा दी। महिला गंभीर रूप से झुलस गई, जिससे उसकी मौत हो गई।घटना बहादरपुर गांव में मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे की है। जानकारी के मुताबिक, ज्योति (33) और उसके पति अरुण का दो दिन से विवाद चल रहा था। आज सुबह भी दोनों में झगड़ा हुआ और अरुण ने ज्योति को आग के हवाले कर दिया।ज्योति को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपी पति मौका देखकर फरार हो गया। महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पति अरुण आए दिन ज्योति के साथ मारपीट करता था। उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की है।




