इंदौर के गांधी नगर में बढ़ रही गुंडागर्दी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने नया पैंतरा आजमाया है। पुलिस ने गुंडों को लाइन से खड़ा कर ईश्वर की शपथ दिलाई। पुलिस ने आठ गुंडों को मैदान में लाइन से खड़ा किया और उन्हें अपने-अपने ईश्वर की कसम खिलाई। इसके बाद उन्हें शपथ दिलाई कि आगे से कोई अपराध नहीं करेंगे।
इस मामले का वीडियो सामने आया है। इसमें गांधी नगर थाना टीआई अनिल यादव एक तरफ खड़े दिख रहे हैं। उनके सामने 8 गुंडे लाइन से खड़े हैं। उनके आसपास पुलिस के जवान भी खड़े हैं। टीआई से गुंडों ने कहा, वाहे गुरु दी सौ, खुदा कसम, ईश्वर की हम शपथ लेते हैं कि आज के बाद कोई अपराध नहीं करेंगे। …जय हिंद।
इसके बाद टीआई ने सभी को उठक-बैठक लगाने का इशारा किया। सभी बदमाश उठक-बैठक लगाने लगे। फिर टीआई ने जय हिंद कहकर सभी को छोड़ दिया।
इससे पहले शुक्रवार को बाणगंगा पुलिस ने लूट के 6 आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों के पास से एक लूट का मोबाइल और बाइक मिली है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धीरज उर्फ कालू पुत्र विनोद राय निवासी भवानी नगर, राजेश उर्फ राज पुत्र प्रेमनारायण लोधी, अखिलेश लोधी पुत्र कुंवर सिंह लोधी ,लवीश पुत्र मदनलाल किराड़े निवासी भवानी नगर और दो नाबालिग को पकड़ा था। आरोपियों का शुक्रवार शाम इलाके में जुलूस निकाला और कान पकड़वा कर उनसे माफी मंगवाई।

सीने पर गुदवा रखा था 302
एरोड्रम पुलिस ने भी 60 फीट रोड पर श्रीकृष्ण इंटरप्राइजेस में हुई चोरी के मामले में विशाल बौरासी को पकड़ा है। आरोपी के पास से चोरी किए गए मोबाइल जब्त किए गए हैं। उसने कुछ मोबाइल विशाल यादव और दो नाबालिगों को बेचे थे। वह भी आरोपियों से जब्त कर किए गए हैं। आरोपी ने लोगों को डराने के लिए सीने पर 302 धारा गुदवा रखी थी। आरोपी पूर्व में भी मोबाइल चोरी के मामले में पकड़ाया जा चुका है। उस पर चोरी के करीब 15 अपराध दर्ज हैं।