नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने वाले हर एक इंसान मुबारकबाद का हकदार है: कमिश्नर हरिनारायण चारी

मध्य प्रदेश में डीजीपी कैलाश मकवाना द्वारा चलाए जा रहे नशे से दूरी है जरूरी अभियान का आज भोपाल के कमिश्नर कार्यालय में भव्य समापन हुआ | इस मौके पर कमिश्नर हरीनारायणचारी ने अभियान में सहभागिता देने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सम्मानित किया | यह अभियान जनप्रतिनिधियों और शैक्षणिक संस्थाओं के साथ-साथ आम जनता के सहयोग से सफल हुआ है | वही कार्यक्रम में कमिश्नर हरि नारायण चारी ने कहा कि नशा न केवल आर्थिक नुकसान पहुंचता है बल्कि जीवन की दिशा भी भटका देता है और हमारे देश की तरक्की में भी रोड़ा बनता है इसलिए यह आवश्यक है कि हम सब मिलकर ना तो स्वयं किसी प्रकार के नशे का सेवन करेंगे और ना ही अपने आसपास किसी को ऐसा करने देंगे | नशे से दूरी है जरूरी अभियान के समापन के मौके पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर अवधेश गोस्वामी एडिशनल पुलिस कमिश्नर पंकज श्रीवास्तव समेत चारों जोन के डीसीपी और एडिशनल डीसीपी मौजूद रहे | इसके साथ ही इस कार्यक्रम का अंत कमिश्नर हरि नारायण चारी ने शपथ के साथ किया |
