आपका एम.पी

Jabalpur Crime News : युवक को बंधक बनाकर 90 हजार की फिरौती मांगी, किसी तरह जान बचाकर ओमती थाना पहुंचा

 दत्त इंक्लेव नेपियर टाउन निवासी नयन दास गुप्ता 20 वर्ष को बंधक बनाकर 90 हजार रुपये की अड़ी दी गई। ओमती पुलिस ने बताया कि नयन बिरयानी खाने निकला था। ओमती नाला के पास रिहान उर्फ सज्जाद, लकी और मुकुल पहुंचे। उसे अपने साथ छोटी खेरमाई मंदिर के पास एक घर में ले गए। डंडे से मारपीट करते हुए उसे धमकाया गया कि 90 हजार रुपये न मिलने पर उसकी हत्या कर देंगे। जिसके बाद नयन ने अपने पिता को फोन पर घटना की जानकारी दी। उसने कहा कि 90 हजार रुपये की व्यवस्था न होने पर रिहान और सज्जाद उसकी हत्या कर देंगे। 4-5 घंटे बाद नयन किसी तरह बदमाशों के चंगुल से छूटकर वहां से भागा। जिसके बाद पुलिस थाने में सूचना दी। पुलिस ने घेराबंदी कर रिहान उर्फ सज्जाद 23 वर्ष निवासी घंटाघर के पास को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आराेपितों की तलाश की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दहेज में पांच लाख के लिए बहू को घर से निकाला : दहेज में पांच लाख रुपये न मिलने पर नवविवाहिता को ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया। रांझी पुलिस ने बताया कि शांतिनगर निवासी महिला का विवाह भरत कालोनी मड़ई निवासी बंटी रजक से हुआ था। विवाह के बाद से ही बंटी व परिवार के अन्य सदस्य नवविवाहिता को पांच लाख रुपये के लिए परेशान करने लगे। उन्होंने कहा कि उक्त रकम वह मायके से दहेज में लेकर आए। रकम न मिलने पर मारपीट करते हुए उसे घर से भगा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चाकू से लैस बदमाश जा रहे थे वारदात करने : किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के कब्जे से एक-एक चाकू जब्त की गई। ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक भंवरताल पार्क के पास संदिग्ध हालत में घूम रहे हैं। बिना नंबर की मोपेड पर सवार युवक किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दबिश देकर संदेही विकास सोनकर 23 वर्ष निवासी बापूनगर रांझी एवं अभिषेक मलिक 19 वर्ष निवासी नरसिंह नगर रांझी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों मोपेड के दस्तावेज नहीं दे पाए। तलाशी लेने पर उनके पास से दो बटनदार चाकू, 12 हजार 130 रुपये मिले। उन्होंने बताया कि विकास सोनकर शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ रांझी में बलवा, मारपीट, आबकारी एक्ट के 10 प्रकरण दर्ज हैं। दोनों को गिरफ्तार कर मोपेड जब्त कर ली गई।

सूने घर का ताला तोड़कर जेवर व नकदी पार : सूने घर का ताला तोड़कर चोरों ने जेवर व नकदी पार कर दी। घटना वसुंधरा कालोनी घाना खमरिया की है। खमरिया थाना प्रभारी निरूपा पांडेय ने बताया कि कालोनी निवासी शकुुंतला पटेल ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि शकुंतला अपनी बेटी के साथ रिश्तेदार के घर जन्मदिन पार्टी में गई थीं। पति पेट्रोल पंप में कार्य करते हैं, वे भी रात में ड्यूटी चले गए थे। मंगलवार सुबह वह घर लौटी तो दरवाजे पर लगा ताला टूटा मिला। कमरे में रखी आलमारी खुली थी तथा गृहस्थी का सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी में रखे 12 हजार रुपये तथा सोने व चांदी के कीमती जेवर गायब थे। प्रकरण दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770