झांसी में तीसरी चोरी में पकड़ा गया चोर
झांसी में एक दुकान में तीन बार चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।झांसी में बर्तनों की दुकान में 3 बार चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उससे चोरी का काफी माल भी बरामद हुआ है। पुलिस ने घटना के मात्र 72 घंटे बाद ही सीसीटीवी की फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दो बार चोरी होने पर दुकानदार ने दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। तीसरी बार चोरी हुई तो कैमरे में आरोपी चोरी करते हुए रिकॉर्ड हो गया। इसके बाद फुटेज से ही आरोपी की पहचान हो पाई। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।2 दिन पहले हुई थी चोरीसीओ अनुज कुमार सिंह ने बताया कि 15 अप्रैल की रात को बरुआसागर में एक दुकान में चोरी हुई थी। इस संबंध में कारोबारी बरुआसागर के मातवान मोहल्ला निवासी संतोष नरायण पुत्र सीताराम ने चोरी का केस दर्ज करवाया था। उसके दुकान में दो बार पहले भी चोरी हो चुकी थी। इसलिए उसने सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे।फुटेज से आरोपी तक पहुंची पुलिससीओ ने बताया कि चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरों की जांच की। तब चोरी करते हुए एक आरोपी की चेहरा नजर आया। आरोपी की पहचान कस्बे के मोहल्ला इंदीवर निवासी विकास उर्फ पन्नी लाल अहिरवार (19) पुत्र शिवचरन अहिरवार के रूप में हुई। सोमवार को सूचना मिली कि आरोपी चोरी के माल के साथ बरुआसागर बस स्टैंड के पास खड़ा है। तब पुलिस ने दबिश देकर आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों बार आरोपी विकास ने ही चोरी की थी।