E paperअपराधआपका एम.पीटॉप-न्यूज़

भोपाल में पंचायत चुनाव:आदमपुर छावनी से सिर्फ एक नामांकन दाखिल, सरपंच समेत 20 पंच होंगी महिलाएं

टोकन बांटकर 3 घंटे बाद तक जमा किए नामांकनभोपाल की आदमपुर छावनी ग्राम पंचायत भोपाल में सरपंच के लिए एक नामांकन ही आया है। इससे यह निर्विरोध घोषित हो जाएगी। एसडीएम आकाश श्रीवास्तव ने बताया, 20 पंच पद पर भी एक-एक नामांकन दाखिल हुआ है। सभी महिलाएं हैं। फंदा जनपद की आदमपुर छावनी ग्राम पंचायत पिछड़े वर्ग(मुक्त) के लिए आरक्षित है। यहां से सिर्फ कृष्णा रावत ने नामांकन जमा किया है। वे बीजेपी बिलखिरिया मंडल महामंत्री प्रशांत ठाकुर के छोटे भाई की पत्नी हैं।वहीं, पिछले पंचायत चुनाव में निर्विरोध रही भोपाल जिले की दामखेड़ा पंचायत में अबकी बार सरपंच के 3 नामांकन दाखिल हुए हैं। दंपती के साथ एक अन्य भी उम्मीदवार है। दूसरी ओर, जिला पंचायत के कुल 10 वार्ड में कुल 91 नामांकन दाखिल हुए हैं। सबसे ज्यादा वार्ड-7 में 16 और सबसे कम वार्ड-5 में 3 नामांकन जमा किए गए हैं। फंदा और बैरसिया जनपद में भी 50 सदस्यों के लिए चारगुना नामांकन जमा हुए। ऐसे में अबकी बार जिला-जनपद पंचायत सदस्य और सरपंच निर्विरोध नहीं हो सकेंगे। पंच पदों के लिए काफी कम नामांकन आए हैं। इसकी जिला प्रशासन लिस्ट तैयार कर रहा है।जिपं-जनपद सदस्य, पंच-सरपंच के लिए 6 जून को नामांकन का आखिरी दिन था। भोपाल के कलेक्टोरेट में जिपं सदस्य के लिए दोपहर 2.45 बजे तक नामांकन भरे गए। इसके बाद कोई नहीं आया। डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने नामांकन लिए। जनपदों में भी शाम 4 बजे तक नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया चली। वहीं, पंच-सरपंच के लिए 3 घंटे बाद तक प्रक्रिया चली। दोपहर 3 बजे से पहले टोकन का वितरण कर दिया गया था। जिन्हें टोकन दिए गए, उनके नामांकन ही दाखिल हुए। इसके बाद आने वाले उम्मीदवारों के नामांकन जमा नहीं किए गए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770