E paperआपका एम.पीटॉप-न्यूज़

पक्के मकान बनाकर दिये जायेंगे अग्नि दुर्घटना के पीड़ितों को : कृषि मंत्री पटेल

किसान-कल्याण तथा कृषि विकास और छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल ने अग्नि दुर्घटना पीड़ितों को स्वैच्छानुदान मद से तत्काल 10-10 हजार रूपये की राहत राशि प्रदान की है। उन्होंने कलेक्टर छिंदवाड़ा को आरबीसी 6-4 में भी पीड़ित परिवारों के प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिये। मंत्री श्री पटेल ने उमरहर में अग्निकांड के पीड़ितों से दूरभाष पर चर्चा कर आश्वस्त किया कि सभी पीड़ित परिवारों के प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्के मकान बनाकर दिये जायेंगे।मंत्री श्री पटेल ने छिंदवाड़ा जिले के ग्राम उमरहर में मंगलवार को हुई अग्नि दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने दूरभाष पर कलेक्टर से चर्चा कर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मंत्री श्री पटेल ने प्रभावित परिवारों को आश्वस्त किया कि संकट की घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है। छिंदवाड़ा कलेक्टर ने अवगत कराया कि निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही कर प्रकरण तैयार कर लिये गये हैं। पीड़ितों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770