पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान
भोपाल। यूरिया घोटाले पर कहा
दिन-ब-दिन कोई ना कोई घोटाला सामने आ रहा है
और भी घोटाले सामने आएंगे
जहां देखो वहां भ्रष्टाचार का सिस्टम बना हुआ है, मंत्रालय तक भ्रष्टाचार बना हुआ है,
अगला साल घोटालों का साल रहेगा
यूरिया मामले को विधानसभा का सत्र में उठाएंगे,
गरीब बच्चों के साथ जो किया क्या इसे माफ किया जा सकता है
एफआईआर पर बोले, ये फॉर्मेलिटी बन गई है, यह सब दबाने और छिपाने का काम करेंगे,
यूरियार किसानों को नहीं मिला, बीज नहीं मिला, सोसाइटी को नहीं मिला,
हम अपना आरोप पत्र और वचन पत्र तैयार कर रहे हैं,अगले 6 महीने में से प्रकाशित करेंगे
मैं यात्रा में शामिल नहीं हूं बीजेपी के पेट में क्यों दर्द हो रहा है, में कोआर्डिनेशन कर रहा हूं,
जयप्रकाश अग्रवाल के प्रभारी बनाए जाने पर कहा उनके अनुभव का लाभ हमें मिलेगा
सत्र में अविश्वास प्रस्ताव में लाने पर कहा
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को इसकी जिम्मेदारी दी गई।
विधायक दल की बैठक में होगा।