आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

चोर चढ़े कोहेफिजा पुलिस के हत्थे

• आरोपीयान से पूछताछ पर थाना क्षेत्र मे पूर्व मे हुई चार नकबजनी की घटनाओ का हुआ खुलासा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

• मुख्य आरोपी द्वारा अपने नाबालिक साथियो के साथ मिलकर अपने शौक पुरे करने के लिया कि जाती थी घरो मे चोरी की घटनाए । चोरी से प्राप्त पैसो को जुआ तथा शराब पीने मे किया गया खर्च ।
• आरोपीयो से कुल 02.50 लाख रूपये का मसरूका किया बरामद ।

//घटना का संक्षिप्त विवरण//-

           घटना का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनाक 15/05/24 को फऱियादी सुमित लच्छवानी निवासी विजय नगर लालघाटी कोहेफिजा ने रिपोर्ट किया की दिनांक 10/05/24 एवं  दिनाक 11/05/24 को दरमियानी रात अज्ञात आरोपीयो द्वारा घर का ताला तोडकर घर से MI कम्पनी की स्मार्ट LED TV , तीन मोबाईल फोन, तीन हाथ घडिया  तथा नगदी 15000/- रू चोरी कर ले गये जिसपर थाना कोहेफिजा मे अपराध क्रमाक 314/2024 धारा 457,380 भादवि  का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

          चोरी नकबजनी की घटनाओ पर लगाम लगाने एवं नकबजनी चोरी के आरोपीयो को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन-3 श्री रियाज इकबाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमती शालिनी दीक्षित के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त शाहँजानाबाद श्री निहित उपाध्याय के निर्देशन मे थाना कोहेफिजा एवं अपराध शाखा की संयुक्त टीम को विशेष दिशा निर्देश दिये गये उक्त निर्देशो के पालन मे मुखविर तंत्र को सक्रिय कर घटना स्थल तथा आसपास लगे सी.सी.टी.वी.कैमरो की फूटेज चैक कर संदिग्धो से पूछताछ के दौरान  मुखबिर की सूचना पर रोहित रावल को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर रोहित रावल द्वारा अपने साथी शाहरूख तथा एक विधि विरोधी बालक के साथ मिलकर  दिनाक 10-11/05/24 की दरमियानी रात विजय नगर लालघाटी मे एक घर मे चोरी करना बताया आरोपी रोहित रावल, शाहरूख तथा विधि विरोधी बालक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का मसरूका MI कम्पनी की स्मार्ट LED TV , तीन मोबाईल फोन, तीन हाथ घडिया एवं नगदी 2000/- रूपये जप्त किया गया जिन्होने पूछताछ पर पूर्व मे थाना कोहेफिजा क्षेत्र मे अन्य स्थानो से भी चोरी करना भी स्वीकार किया है, आरोपीगण से  थाना कोहेफिजा के अन्य  अपराध क्रमाक 107/2024 धारा 457,380 भादवि, एवं 281/2024 धारा 380 भादवि  एवं 13/2024 धारा 454,380 भादवि का मसरूका भी जप्त किया गया आरोपीगण से कुल मसरूका कीमती  करीबन  2.50 लाख रूपये का बरामद किया गया ।

गिरफ्तार आरोपी- (1) रोहित रावल उर्फ चीकू पिता दिनेश रावल उम्र 20 साल निवासी मदर इडिंया
कालोनी झुग्गी शाहजहानाबाद भोपाल
(2) शाहरूख अली पिता माजिद अली उम्र 20 साल निवासी मदर इंडिया कालोनी
शाहजहानाबाद भोपाल
(3) एक विधि विरोधी बालक

बरामद मसरूका- (1). एक MI कम्पनी की स्मार्ट LED TV 55 इंच कीमती 60000/रू
(2) तीन मोबाईल फोन कीमती 40000/-रू
(3) तीन हाथ घडिया, कीमती 6000/- रूपये
(4) एक MI कम्पनी की स्मार्ट LED TV कीमती 50000/रू
(5) नगदी 4000/- रू
(6)एक टीवीएस मो.सा. क्र.MP04-ZB-7731 कीमती 90000/- रूपये

                                   उक्त तीनो आरोपीयो से कुल कीमत-250000/रूपये का मसरूका जप्त किया गया है । 

सराहनी भूमिका –
थाना प्रभारी –निरीक्षक बिजेन्द्र मर्सकोले ,उनि रमेश शर्मा,उनि मितेश मुजाल्दे (थाना क्राईम ब्रांच भोपाल) उनि संजीव धाकड, सउनि गजेन्द्र सिंह(थाना क्राईम ब्रांच भोपाल), प्र.आर.997 विनोद सिंह , प्रआर आशीष बैस, प्रआर 2850 रविश रावत , प्रआऱ 1539 सतीष यादव, प्रआर बीरबल रजक (थाना क्राईम ब्रांच भोपाल), प्रआर विवेक शर्मा (थाना क्राईम ब्रांच भोपाल) आर सैय्यद मेहमुद ( थाना क्राईम ब्रांच भोपाल ) आर 19 दीपेन्द्र (सायबर सेल जोन-03), क्राईम ब्रांच टीम कोहेफिजा, आरक्षक 3255 संतोष कुमार ,आरक्षक 1602 रवि कुमार चौवे , आर 1789 अनिकेत,आर 3468 शैलेन्द्र, 3255 संतोष कुमार , आऱ 3402 संजय साहु ,आर 3540 प्रवीण, आऱ 335 रविन्द्र सिंह,

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770