भोपाल के कोलार सिक्सलेन पहुंचे विधायक, अफसरों के साथ 4Km पैदल निरीक्षण
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटते ही हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा भोपाल के कोलार रोड सिक्सलेन पहुंचे। शनिवार को उन्होंने अफसरों के साथ करीब 4 किलोमीटर सड़क का पैदल निरीक्षण किया। बारिश से पहले अप्रोच रोड, पार्किंग समेत अन्य अधूरे कामों को पूरा करने की बात भी कहीं।
विधायक शर्मा ने करीब साढ़े 3 घंटे तक कोलार सिक्सलेन का निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क के विभिन्न कनेक्टिविटी पाइंट पर पहुंचकर प्रगति को देखा उनके साथ संबंधित विभागों के अधिकारी भी साथ थे। विधायक ने निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की समीक्षा की। साथ में ड्रेनेज, एप्रोच रोड, स्ट्रीट लाइट एवं विद्युतीकरण कार्य का अवलोकन किया। अधूरे कामों को जल्दी करने को कहा।
सर्व-धर्म ब्रिज के पास सीवेज बहता देख विधायक ने फटकार भी लगाई।
यह दिए निर्देश
- जहां सड़क निर्माण पूर्ण हो चुका है, वहां से एक हफ्ते के अंदर मिट्टी-मलबा हटा दें। यही मलबा नाले-नालियों में फंसकर ओवरफ्लो का कारण बनते हैं।
- सभी कनेक्टिंग रोड अथवा एप्रोच रोड को अधिकतम चौड़ी एवं लंबी करें।
- मार्ग में आने वाले अतिक्रमण को चिन्हित कर कार्रवाई करने को कहा।
- कोलार सिक्सलेन में विभिन्न स्थानों पर सिंगल लाइन एवं डबल लाइन पार्किंग की व्यवस्था करने को कहा।
- पार्किंग स्थल सुनिश्चित कर सुव्यवस्थित पार्किंग के निर्देश दिए।
- बारिश से पहले सभी एप्रोच रोड की कनेक्टिविटी बेहतर करें।
- जहां कनेक्टिविटी कार्य पूरा हो चुका है, वहां जल्द स्ट्रीट लाइट कार्य पूरा करें।
- कोलार तिराहे से लेकर आबादी क्षेत्र में 3.5 मीटर मीडियन पर रैलिंग का निर्माण किया जाए।