भोपाल में कपड़ों पर प्रेस करते वक्त बेहोश हुआ युवक
भोपाल में अचानक एक 35 साल के युवक की मौत हो गई। वह सोमवार सुबह करीब 9 बजे काम पर जाने से पहले कपड़ों पर प्रेस कर रहा था। तभी अचानक गिर पड़ा। परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
कोलार थाना पुलिस ने बताया कि हिनोतिया आलम का रहने वाला रजक सोमकुवर (35) इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर काम करता था। वह सोमवार सुबह काम पर जाने की तैयारी कर रहा था। जैसे ही उसने प्रेस करने के लिए शर्ट उठाई, उसे सीने में तेज दर्द होने लगा। वह जमीन पर गिर पड़ा था।
रात से था सीने में दर्द
रजक के रिश्तेदार संदीप गोरखेड़े ने बताया कि 9 जून की रात से ही रजक को सीने में दर्द और गैस की शिकायत थी। रजक ने राहत के लिए 2 से 3 बार ईनो लिया था। अगले दिन सुबह नहाने के बाद कपड़ों पर प्रेस करते वक्त उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। जिसके कारण उनकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असल कारणों का खुलासा हो पाएगा। रजक के रिश्तेदार का कहना है कि रजक को पहले से कोई बिमारी नहीं थी। घर पर भी किसी भी तरह का कोई तनाव नहीं था, जिसके तनाव में उसे दिल का दौरा पड़े।
घर का एक इकलौता बेटा था
रजक की तीन बहने हैं। वह घर का एक इकलौता बेटा था। उसके पिता पांर्ढुणा में खेती किसानी करते हैं। रजक पिछले 10 साल से भोपाल में रहता था। 4 साल पहले ही उसकी शादी हुई थी।