लपी वायरस की चपेट में कई जीव, प्रशासन मौन
राजधानी कहे जाने वाले भोपाल शहर में यह आलम है जिनको जीवो की सुरक्षा करने के लिए सरकार हर महीने समय पर सैलरी देती है और अधिकारी पद पर बैठकर उनको देश और समाज की सेवा करनी चाहिए लेकिन उससे मुंह छुपाते हैं अधिकारी जिससे प्रतिदिन ना जाने कितने जीवो और जानवरों की जान जा रही है पिछले कई समय से एक भयंकर वायरस के रूप में महामारी फैली हुई है सरकार ने तो अपनी तरफ से हर मुमकिन कोशिश कर रही है लेकिन कुर्सियों पर बैठे अधिकारी बड़ी लापरवाही करते हैं जीवो के प्रति जीव आसरा जहांगीराबाद पशु चिकित्सालय में बहुत लापरवाही होती है कई बार जीव दया प्रेमी भाई बहन निवेदन करते हैं अधिकारियों डॉक्टर से और जहांगीराबाद हॉस्पिटल के कर्मचारियों से लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है जिसका हर्जाना बेचारे निर्दोष जीवो को भुगतना पड़ता है बहुत ही दुखद हालत है गौशालाओं और पशु आश्रय के सरकार से निवेदन है कि जिस तरह इंसानों के लिए आयुष्मान कार्ड और काफी सारी सुविधाएं दे रखी है ऐसे ही जीवो के लिए भी व्यवस्था करी जाए और पशु अस्पताल में काम करने वाले सरकारी डॉक्टरों पर लापरवाही होने पर कड़ी कार्रवाई करी जाए श्री खेड़ापति छोला हनुमान मंदिर भोपाल जय मां भवानी हिंदू संगठन निवेदन करता है गो सेवक भानु हिंदू और आपका अपना गो सेवक सरमन बाथम मोबाइल नंबर 7611141763