रतलाम के मुख्य डाकघर में ग्राइंडर से ताले काटकर कोषालय से 7 लाख से ज्यादा की चोरी हो गई। पुलिस ने तीन दिन की मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी ने वेब सीरीज और यूट्यूब देखकर चोरी की ट्रेनिंग ली थी। वारदात को अंजाम देने के लिए उसने इलेक्ट्रिक ग्राइंडर तक ऑनलाइन खरीदा था।
वारदात 28 अगस्त की सुबह की है। सैलाना बस स्टैंड स्थित पोस्ट ऑफिस की बाउंड्री वॉल कूदकर एक अज्ञात बदमाश भीतर दाखिल हुआ। उसने इलेक्ट्रिक ग्राइंडर से मुख्य गेट का शटर और फिर उसमें लगे 9 ताले काटे।
कोषालय में इंटरलॉक होने के कारण उसने खिड़की की जाली काटी और भीतर घुसकर 7 लाख 4 हजार 339 रुपए कैश चोरी कर लिए। एसपी अमित कुमार ने बताया कि करीब 1 हजार सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद आरोपी का सुराग मिला और पुलिस उस तक पहुंच सकी।
चोरी की योजना में बहन और पत्नी भी शामिल पुलिस ने चोरी के आरोप में ग्राम बिनौली थाना रिंगनोद निवासी अमृत सिंह (28) पिता विक्रम सिंह सिसोदिया को गिरफ्तार किया है। चोरी के बाद अमृत ने जो पैसा घर में छिपाया, उसमें उसकी बहन पपीता (22) और पत्नी अनीता (22) ने मदद की। पुलिस ने दोनों को भी आरोपी बनाकर गिरफ्तार कर लिया है।

तीन महीने पहले बनाया था चोरी का प्लान आरोपी अमृत सिंह ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने तीन महीने पहले ही चोरी की योजना बनानी शुरू कर दी थी। उसने यूट्यूब से सीखा कि ग्राइंडर से ताले कैसे काटे जाते हैं और फिर ई-कॉमर्स वेबसाइट से बैटरी ऑपरेटेड इलेक्ट्रिक ग्राइंडर खरीदा।
चोरी से एक दिन पहले वह रतलाम पहुंचा और मेडिकल कॉलेज गया। घटना की देर रात 3 बजे वह बाइक से एमसीएच हॉस्पिटल पहुंचा, वहां से पैदल पोस्ट ऑफिस गया, चोरी के बाद वापस पैदल रेलवे स्टेशन पहुंचा और फिर ऑटो लेकर एमसीएच हॉस्पिटल पहुंचा जहां से बाइक लेकर फरार हो गया।
जिस पोस्ट ऑफिस में अकाउंट, वहीं चोरी कर डाली एसपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी ग्रेजुएट है। घर में बीमार मां और कर्ज के दबाव के चलते उसने चोरी की योजना बनाई। उसने पहले बैंक में चोरी करने की बात सोची थी, लेकिन वहां की सुरक्षा व्यवस्था और अलार्म सिस्टम के चलते उसने पोस्ट ऑफिस को टारगेट किया, जहां उसका खुद का खाता भी है।