मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड ने कहा है कि ईद उल अजहा पर कुर्बानी के लिए जो जगह तय हो, वहीं पर कुर्बानी कराएं। प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी किसी भी सूरत में न हो। कुर्बानी के वीडियो, ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल न किए जाएं। जहां कुर्बानी हो वह जगह चारों तरफ से दीवार, टीनशेड से बंद रखी जाए और आवश्यक दवाओं का छिड़काव किया जाए। बोर्ड ने सड़क पर ईद की नमाज नहीं पढ़ने के लिए भी एडवाइजरी जारी की है।
वक्फ बोर्ड मप्र के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने वक्फ मुतवल्ली, प्रबंध समिति को दिए निर्देश में कहा है कि प्रदेश भर में मस्जिदों, कब्रिस्तान, दरगाह-मजारात, ईदगाह, कर्बला और मदरसा स्कूल आदि के रूप में 15 हजार वक्फ प्रॉपर्टी दर्ज हैं। ईद उल अजहा इस्लाम के सबसे महत्वपूर्ण त्यौहारों में से एक है। इस मौके पर वक्फ बोर्ड द्वारा अपने अधीनस्थ वक्फ मुतवल्ली, प्रबंध समितियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि प्रदेश के सभी कलेक्टर ईद उल अजहा के त्योहार को सफल बनाने के लिए एडवाइजरी का सख्ती से पालन कराएंगे और इसे आमजन को बताएंगे ताकि राज्य शासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन हो सके।
लोगों से इन निर्देशों का पालन कराएंगे कलेक्टर
- कुर्बानी की जगह को चारों तरफ से दीवार या टीनशेड के बंद रखें और इन स्थानों पर आवश्यक दवाओं का छिड़काव कराया जाए।
- लोगों को जागरुक करना है कि ऐसे स्थान पर सफाई का विशेष ध्यान रखा जाना है और लोग इसे अपनी धार्मिक और नैतिक जिम्मेदारी समझें।
- कुर्बानी के लिए जो स्थान तय हों वहीं पर कुर्बानी करें, उसे अच्छे से ढंककर अपने स्थान तक ले जाएं। कुर्बानी के जानवर की अनुपयोगी चीजों को सुरक्षित और नगर निकाय द्वारा रखे कंटेनर या चयनित स्थानों पर ही डालें।
- प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी किसी भी सूरत में न करें और सरकार के आदेशों का पालन करें।
- कुर्बानी का कोई भी वीडियो या आडियो सोशल मीडिया पर वायरल न करें।
- ईद की नमाज केवल ईदगाह के अंदर या मस्जिद परिसर में ही पढ़ें। गैर जरूरी तौर पर सड़कों पर नमाज अदा करने से बचें। जरूरत होने पर स्थानीय प्रशासन को भरोसे में लेकर ईद की नमाज अदा करें।
ईदगाह पहुंचकर लिया तैयारियों का जायजा
मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने आज एशिया की सबसे बड़ी ईदगाह पहुंचकर तैयारियों का भी जायजा लिया। उन्होंने ईदगाह इबादत परिसर की रंगाई-पुताई, साफ सफाई, साज सज्जा आदि का निरीक्षण किया। पार्किंग सहित सभी व्यवस्थाओं को देखते हुए दिशा निर्देश दिए। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि इस बार ढाई सौ वॉलिंटियर्स तैनात रहेंगे जो व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संभालेंगे।