भोपाल के सुभाषनगर मेट्रो स्टेशन पहुंचे एमडी
मेट्रो कॉरपोरेशन एमडी एस. कृष्ण चैतन्य सोमवार को भोपाल के सुभाषनगर मेट्रो स्टेशन और डिपो पर पहुंचे। यहां उन्होंने ऑपरेशन कंट्रोल रूम, ट्रेस्ट ट्रैक देखें और बाकी बचे काम जल्दी पूरे करने को कहा।
मेट्रो एमडी चैतन्य ने सबसे पहले सुभाष नगर डिपो का निरीक्षण किया। जहां मेट्रो परिचालन को लेकर चर्चा की। वहीं, प्रशासनिक भवन, ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर, कंट्रोल थिएटर, टेलीकॉम ईक्विपमेंट रूम, इंस्पेक्शन-बे, वाशिंग एरिया, रिपेयर-बे, सब-स्टेशन, स्विच यार्ड, टेस्ट ट्रैक आदि के निर्माण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि डिपो में शेष बचे सिविल और सिस्टम वर्क को जल्द पूरा कर लिया जाए। ताकि, मेट्रो का संचालन हो सके।
आरकेएमपी स्टेशन भी पहुंचे एमडी एमडी चैतन्य ने वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनरल कंसलटेंट टीम के साथ प्रॉयोरिटी कॉरिडोर के सुभाष नगर से रानी कमलापति मेट्रो स्टेशन को भी देखा। आरकेएमपी स्टेशन का उन्होंने निरीक्षण भी किया। उन्होंने स्टेशनों पर मेट्रो मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी और अन्य सुविधाओं भी चर्चा की।
ये भी रहे मौजूद एमडी चैतन्य के साथ निदेशक सिस्टम शोभित टंडन, निदेशक प्रोजेक्ट अजय गुप्ता समेत विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, जनरल कंसल्टेंट और मेट्रो निर्माण के ठेकेदार भी मौजूद रहे।