Tuesday, December 30, 2025
17.1 C
Bhopal

जन्मदिन पर मंत्री विश्वास सारंग की अनूठी पहल

सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग के आह्वान पर जन्मदिन के अवसर पर प्रदेशभर में उनके शुभचिंतक, कार्यकर्ता और समर्थक सेवा और सामाजिक सरोकार के अनेक कार्यों में जुटे। मंत्री विश्वास सारंग ने इस वर्ष अपना जन्मदिन वर्चुअल माध्यम से मनाने का निर्णय लिया और किसी भी प्रकार के सार्वजनिक आयोजन, शोरगुल या व्यक्तिगत भेंट से दूर रहते हुए जन्मदिन को सेवा और जनकल्याण से जोड़ने का संदेश दिया।

मंत्री के आग्रह के अनुरूप कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने जन्मदिन को सेवा कार्यों के लिए समर्पित किया। विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंद विद्यार्थियों को किताबें और स्टेशनरी वितरित की गई, बेसहारा और असहाय लोगों को गर्म कपड़े और कंबल प्रदान किए गए। भोजन वितरण किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ वृक्षारोपण किया गया।

जन्मदिन के अवसर पर मंत्री ने मथुरा में संतजनों को भोजन कराया और गिरिराज धाम में गिरिराज जी के दर्शन-पूजन कर सभी के मंगल और कल्याण की कामना की।

मंत्री द्वारा जन्मदिन वर्चुअल रूप से मनाने की अपील का व्यापक प्रभाव देखने को मिला। देशभर से शुभचिंतक, समर्थक और कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की। इस क्रम में ट्विटर (एक्स) पर हैशटैग #HBDVishvasSarang कई घंटों तक देश में नंबर-1 ट्रेंड करता रहा। मंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त शुभकामनाओं के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि जनता का स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। जन्मदिन जैसे अवसरों को सेवा, संवेदना और सामाजिक उत्तरदायित्व से जोड़ना हम सभी का कर्तव्य है।

कार्यकर्ताओं ने किए सेवा कार्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर नरेला विधानसभा क्षेत्र के समस्त वार्डों में सेवा और सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान विभिन्न आंगनबाड़ियोंं में बच्चों को स्टेशनरी सामग्री वितरित कर उनकी शिक्षा को प्रोत्साहित किया गया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ प्रत्येक वार्ड में पौधारोपण किया गया। इसके साथ ही विभिन्न वार्डों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

Hot this week

पार्षद पुत्र के ऑफिस में तोड़फोड़ करने वाला पकड़ाया

इंदौर के वार्ड क्रमांक 19 की महिला पार्षद के...

इंदौर में कार में मिले 1 करोड़ 18 लाख रुपए

इंदौर पुलिस ने एक कार से 1 करोड़ 18...

नए साल के जश्न से पहले पुलिस सख्त, 6 शातिर अपराधी शहर से बाहर

राजधानी में नए साल के आगमन पर शांति और...

Topics

पार्षद पुत्र के ऑफिस में तोड़फोड़ करने वाला पकड़ाया

इंदौर के वार्ड क्रमांक 19 की महिला पार्षद के...

इंदौर में कार में मिले 1 करोड़ 18 लाख रुपए

इंदौर पुलिस ने एक कार से 1 करोड़ 18...

रतलाम में आदिवासियों की जमीन बेचने की अनुमति पर क्लीनचिट

रतलाम में आदिवासियों की भूमि बिक्री की अनुमति देने...

रतलाम से भागी युवती ने भोपाल में दर्ज कराई FIR

भोपाल की महिला थाना पुलिस ने 21 वर्षीय युवती...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img