आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

मिसरोद पुलिस को मिली सफलता

चोरी की घटना का किया खुलासा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

तीन दोस्तो ने मिलकर बनाई  थी टीम और दिया चोरी को अंजाम । 

चोरी गया मशरूका किया बरामद कुल किमती 2,00000 रुपये ।

चोरी करने वाले दो आरोपी एवं एक चोरी का माल खरीदने वाला पुलिस गिरफ्त मे ।

पूर्व मे भी थाना छोला मंदिर क्षेत्र मे दिया था चोरीयो को अंजाम ।

दिन के समय रोड के कनारे खड़े लोडिंग आटो तथा मिक्चर मशीन को चोरी किया।

                    वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वाहन चोरी एवं चोरी पर अंकुश लगाने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तारतम्य मे थाना प्रभारी मिसरोद के नेतृत्व मे विशेष पुलिस टीम का गठन कर चोरी की घटना का किया खुलासा ।
 
घटना का संक्षिप्त विवरण – थाना मिसरोद मे दिनांक 26.09.22 को सूचना प्राप्त हुई की आशिमा माल कलारी के पास मिसरोद भोपाल से दिन के समय सर्विश रोड के किनारे खड़ा लोडिग आटो किसी अज्ञात चोर व्दारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जिसकी सूचना पर अपराध क्रमांक 460/22 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया । 

अनुसंधान – घटना के पश्चात चोरी का अपराध पंजीबध्द उपरांत वरिष्ठ अधिकारियो के कुशल मार्गदर्शन मे तुरंत टीम गठित कर  थाना मिसरोद,बागसेवनिया , गोविनंदपुरा आईटीएमएस  , निशातपुरा , छोला मंदिर , सीहोर रोड टोल टैक्स क्षेत्र के  80-90 कैमरो को चेक करने तथा तकनीकी संसाधनो का सूक्ष्मता से अवलोकन पर अज्ञात चोर द्वारा लोडिंग आटो चोरी करने के पश्चात डी मार्ट के पास निर्माणाधीन मल्टी के परिसर से एक छत डालने वाली मिक्चर मशीन चोरी किये गये आटो मे बांधकर ले जाते हुये दिखा सीसीटीव्ही फुटेज मे उक्त चोरी किये गये लोडिंग आटो एवं मिक्चर मशीन   तथा घटना को अंजाम देने वाले संदेहीयो के फुटेज के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया जिन्होने कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया बाद पुलिस टीम द्वारा राजगढ पहुँचकर फुटेज मे दिख रहे दो आरोपीयो को गिरफ्तार किया तथा चोरी किया लोडिंग आटो जप्त किया बाद पुछताछ के उपरान्त मिक्चर मशीन भोपाल मे मिक्चर मशीन खऱीदने वाले कबाडी को किया गिरफ्तार चोरी की मिक्चर मशीन की जप्त ।  
               
बरामद मशरूका का विवरण-  
                        
        1.  लोडिंग आटो 
        2.   छत डालने की मिक्चर मशीन 
                कुल कीमती करीबन 200000 रूपये ।
 
 
आरोपीगण – 1.  मेराज खान निवासी राजगढ हाल छोला मंदिर भोपाल । 
                      2. मोसिन निवासी राजगढ हाल छोला मंदिर भोपाल ।
          3. कय्युम खान निवासी मण्डीबामोरा हाल कमलापार्क भोपाल । 
 
आपराधिक रिकार्ड – मेराज खान निवासी राजगढ हाल छोला मंदिर भोपाल

क्र.
अपराध क्रमांक
धारा
थाना
1
521/20
379 भादवि 
छोला मंदिर 
2
553/19
379 भादवि
छोला मंदिर 
3
460/22
379 , 411 भादवि 
मिसरोद 

 
वारदात का तरीका –  दिन मे सडक के किनारे खडे वाहनो एवं सुने स्थान पर रखी मिक्चर मशीन की  रैकी कर एवं मौका देखकर  बारदात को देते थे अंजाम । 
 
 
अनुसंधान मे महत्वपूर्ण भूमिका  -थाना प्रभारी मिसरोद उनि रास बिहारी शर्मा ,उनि लवेश कुमार,  प्रआर. दीपक मालवीय , आर. सुभाष पटेल , आर. मुकेश पटेल, आर. अतुल सिंह ,  आर निरंजन सिंह, आर सतीश पवार, आर पवन त्रिपाठी एवं थाना यातायात आईटीएमएस से म.आऱ विध्या रैकवार एवं सायबर सेल डीसीपी जोन 02 से आर आकाश भास्कर का सराहनीय योगदान रहा ।
 
 
 
 

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770