आपका एम.पी

MP Coronavirus update : एक हजार से नीचे आई प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या, 950 संक्रमित मिले

प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार कम होते हुए एक हजार से नीचे आ गई है। शनिवार को 68,952 सैंपलों की जांच में 950 मरीज मिले हैं।इस तरह संक्रमण दर 1.3 प्रतिशत रही। तीसरी लहर में पहली बार संक्रमण दर डेढ़ फीसद से नीचे आई है। प्रदेश के 21 जिलों में शनिवार को 10 से कम मरीज मिले हैं। अशोकनगर, भिंड, बुरहानपुर और निवाड़ी में एक भी मरीज नहीं मिला है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सबसे ज्यादा मरीज भोपाल में मिल रहे हैं। शनिवार को भी यहां पर 5102 सैंपल की जांच में 214 मरीज मिले थे। इस तरह संक्रमण दर 4 फीसद रही। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 7527 पर आ गई है, जो 22 जनवरी को 71 हजार से ऊपर पहुंच गई थी। सबसे ज्यादा 1896 सक्रिय मरीज भोपाल में हैं। दूसरे नंबर पर 347 सिवनी और इसके बाद 337 मरीज इंदौर में हैं। प्रदेश के कुल सक्रिय मरीजों में से 3 प्रतिशत निजी और सरकारी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।स्वास्थ विभाग द्वारा रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को विदिशा और रायसेन में एक एक मरीज की मौत भी हुई है।

भोपाल में पूरा नहीं हो पा रहा है हर दिन 6000 सैंपल लेने का लक्ष्य

स्वास्थ्य संचालनालय ने भोपाल को हर दिन 6000 सैंपल लेने का लक्ष्य दिया है, लेकिन एक हफ्ते से यह पूरा नहीं हो पा रहा है। इसकी बड़ी वजह यह है कि कोरोना का संक्रमण कम होने के बाद लोग खुद जांच कराने के लिए नहीं आ रहे हैं। फीवर क्लिनिको से मिली जानकारी के मुताबिक तीसरी लहर के पीक के दौरान जहां हर दिन 1800 से 2000 लोग जांच कराने के लिए पहुंच रहे थे, वही अब 300 से 400 लोग ही आ रहे हैं। बाकी सैंपल औचक सेंपलिंग में लिए जा रहे हैं। अकेले स्टेशनों में ही 2000 सैंपलों की जांच की जा रही है। हर दिन सैंपलिंग का आंकड़ा 4000 से 5000 के बीच रहता है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770