आपका एम.पी

MP News: घरेलू विवाद में बहू ने सास को जिंदा जलाने की कोशिश की

जिले के नोहटा थाना अंतर्गत ग्राम पट्टी नंदलाल में पारिवारिक विवाद के चलते एक बहु द्वारा मंगलवार की रात अपनी सास को जिंदा जलाने का प्रयास किया जिस कारण से उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर उसे रेफर किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

प्राप्त जानकारी के अनुसार दमोह जिले के नोहटा थाना अंतर्गत ग्राम पटी नंदलाल में मंगलवार की रात अशोक रानी पत्नी रमेश रैकवार 48 वर्ष को लगभग 70 प्रतिशत से अधिक आग से जलने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद उसकी हालत नाजुक होने पर उसे जबलपुर रेफर किया गया। इस मामले में अशोक रानी ने अपनी बहू लीला पत्नी भरत रैकवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि मंगलवार की रात करीब 11:12 बजे जब वह अपने कमरे में सो रही थी उसी समय उसकी बहू लीला ने सास अशोक रानी पर केरोसिन डालकर उसको आग के हवाले कर दिया और उसके चिल्लाने के बाद जब घर और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के साथ ही अशोक रानी को गंभीर हालत में तत्काल ही जिला अस्पताल लाया गया जहां पर उसकी हालत नाजुक होने पर जबलपुर रेफर किया गया है।

वहीं इस संबंध में अशोक रानी का यह भी कहना है कि उसके बेटे भरत का करीब 2 वर्ष पूर्व पन्ना जिले में लीला रैकवार से हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह हुआ था। लेकिन उसकी बहू ससुराल आने में शुरू से ही काफी आनाकानी करती थी और ठीक से वह अपने पति के साथ भी नहीं रह रही थी। ससुराल में ना रहने के बाद भी और पति के भी ससुराल नहीं जाने पर भी उसके यहां मायके में ही बालक को जन्म भी हो गया था लेकिन उसके बाद भी हमने उससे कुछ नहीं कहा और करीब बीते एक महीने पहले ही काफी समझा बुझाकर उसे ससुराल लेकर आए थे लेकिन वह हमेशा ही अपने मायके को जाने के लिए झगड़ा करती रहती थी। कल मंगलवार को भी उसने मायके जाने के लिए झगड़ा किया था। लेकिन उसको यह कहकर कि आज शिवरात्रि है कल उसको बुधवार को मायके भेजने के लिए कह दिया गया था लेकिन उसके द्वारा रात में ही अशोक रानी के साथ केरोसिन डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की गई। इस संबंध में पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770