डॉन मुख्तार मलिक के बेटे की जेएलयू के छात्रों ने कर दी जमकर पिटाई
डॉन मुख्तार मलिक का बेटा यासीन मलिक व उसके आधा दर्जन साथी बिन बुलाए जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी में आयोजित एनुअल फंक्शन में रविवार की रात पहुंच गए। अनजान लोगों को कॉलेज के कार्यक्रम में देख छात्रों ने आपत्ति ली। इस बात को लेकर छात्रों और बदमाशों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान यासीन ने छुरी लेहरा दी। इससे कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। बदमाशों के गिरोह ने एक पूर्व एमएलए के बेटे के साथ जमकर मारपीट की।
टीआई हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि बदमाश यासीन मलिक उर्फ शूबी पुत्र मुख्तार मलिक अपने साथी अलतमश व अन्य चार के साथ JLU के एजुअल फंगशन में बिन बुलाए पहुंचा था। वह उसका विवाद राघवेंद्र प्रताप सिंह पुत्र गगनेंद्र प्रताप सिंह के साथ हो गया। कॉलेज के कार्यक्रम में बिन बुलाए आने से छात्र उससे नाराज थे। पूछताछ करने पर उन्होंने अभद्रता कर राघवेंद्र और उसके एक साथी के साथ मारपीट कर दी। बदले में छात्रों ने भाग रहे यासीन और उसके गुर्गों को पीटा। दोनों पक्षों की शिकायत पर मारपीट और बलवा की एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।
भाग रहे बदमाशों को छात्रों ने घेरकर पीटा-कार फोड़ी
यासीन और उसके साथी छात्र से मारपीट के बाद भाग रहे थे। छात्रों के एक झुंड ने यासीन उसके साथी अलतमश पुत्र आसिफ खान को डंडो और बेल्ट से बेरहमी से पीटा। बताया जा रहा है कि कॉलेज के ही कर्मचारियों ने यासीन और उसके साथियों को किसी तरह से बचाया। उन्हें एक कार से कैंपस से दूर छोड़ने का प्रयास किया तो छात्रों ने कार में भी तोड़ फोड़ कर दी। पूरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यासीन पुराने बदमाश मुख्तार मलिक का बेटा है। जबकि राघवेंद्र के पिता पूर्व विधायक बताए जा रहे हैं। आरोपी अलतमश के पिता आसिफ भी पुराने बदमाश हैं।
वृद्ध पर किया था जानलेवा हमला
आरोपी यासीन और उसके साथियों ने पांच महीने पहले तलैया इलाके में एक वृद्ध पर जानलेवा हमला किया था। मामूली विवाद के चलते उनकी जान लेने का आरोपियों ने प्रयास किया था। इससे पूर्व यासीन एक इंजीनियरिंग छात्र का अपहरण कर उसे पीट चुका है। उसके खिलाफ कई अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। उसके पिता मुख्तार मलिक की राजस्थान के झालावाड़ में पुलिस से भागते हुए जंगल में संदिग्ध हालातों में मौत हुई थी।