Thursday, September 18, 2025
25.1 C
Bhopal

दिनदहाड़े महिला की हत्या, बाइक सवार नकाबपोश पीछा कर आए

ग्वालियर में दिनदहाड़े बाइक पर सवार होकर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने घर के बाहर बेटे के साथ खड़ी एक महिला को गोली मार दी। गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हुई थी जिसे परिजन ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसे मृत घोषित कर दिया। बदमाश महिला और उसके बेटे का पीछा कर आए थे। उनके गाड़ी से उतरते ही बदमाश आ धमके। महिला के बेटे से सोने की चेन देने के लिए कहा, जब उसने विरोध किया तो बदमाशों ने गोली मार दी। गोली उसकी मां के सीने पर लगी है। गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे। बदमाशों द्वारा महिला को गोली मारने की यह पूरी घटना घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। वहीं मामले की सूचना लगते ही पुलिस के आला अधिकारी बल के साथ मौके पहुंचे थे, जहां जांच पड़ताल के बाद हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

महिला पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाश गोली चलाते हुए

महिला पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाश गोली चलाते हुए

शहर के माधौगंज थाना स्थित प्रीतमपुरा गुढ़ा निवासी 55 वर्षीय अनीता गुप्ता के पति संतोष गुप्ता ट्रेवल्स संचालक हैं। उनके दो बेटे हैं सत्यम और जय, सत्यम के नाम से ही उनकी “सत्यम ट्रेवल्स’ है। अनीता देवी सोमवार दोपहर बेटे जय गुप्ता के साथ डॉक्टर के यहां चेकअप कराने के लिए गई थीं। दोपहर और शाम के बीच लगभग 4 बजे वह एक्टिवा से अपने घर के दरवाजे पर पहुंचे ही थे कि पीछे से बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश वहां आ धमके। बदमाशों ने हथियार निकाल कर उन पर तान दिया। दोनों बदमाशों में से एक बदमाश ने अनीता गुप्ता के बेटे जय से गले में लटकी सोने की चेन उतारने का कहा, जब जय ने चेन देने से मना किया तो बदमाश ने फायर कर दिया। जय मां की तरफ भागा तो गोली जय को न लगते उसकी मां अनीता गुप्ता को लगी। जय ने अपनी मां को दरवाजे से घर के अंदर धक्का दे। इस दौरान दोनों बदमाशों ने एक गोली और चलाई। जब मां-बेटे घर के अंदर घुस गए तो एक बदमाश ने गेट की जाली में से कट्‌टा अंदर डालकर फायर किया। इसके बाद बदमाश भाग गए। बेटे ने जब अपनी मां को जमीन पर पड़ा हुआ देखा और चेक किया तो उनके सीने में गोली लग गई थी। अनीता देवी को परिजन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुई पूरी घटना
मामले की खबर लगते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर जा पहुंचे। जांच पड़ताल के बाद जब पुलिस ने घर के बाहर लगे CCTV कैमरे चेक किया तो उसमें पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है। किस तरह बदमाश महिला और उसके बेटे को फॉलो करते हुए आए। इसके बाद महिला को गोली मारकर किस ओर भागे हैं। पुलिस अब CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। मृतक महिला के पति संतोष, बेटा सत्यम व जय “सत्यम ट्रेवल्स’ के संचालक है। उनकी बस भी चलती हैं। जिसको लेकर भी कई लोगों से विवाद है।
गाली देने के बाद गोली मारी
मृतक अनीता गुप्ता के दामाद एडवोकेट रोहित गुप्ता ने बताया कि उनकी सास अनीता उनके साले के साथ डॉक्टर से दवा लेकर घर पहुंची ही थी कि तभी बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे और आते ही बदमाशों ने हथियार दिखाकर उनके साले से गले से सोने की चेन निकालने के लिए कहा था। साले ने जब चेन देने से इनकार किया था बदमाशों ने उसे पर गोली चला दी, जो उसको न लगाते हुए अनीता देवी को लगी थी। गोली लगने से उनकी मौत हो गई है। जिस तरह से बदमाशों ने यह घटनाक्रम किया है उससे लगता है या तो कोई दुश्मनी है या पुराना कोई विवाद है ऐसे ही कोई गोली आकर नहीं मरेगा।
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी देते हुए सीएसपी अशोक सिंह जादौन ने बताया है कि 55 वर्षीय अनीता गुप्ता को दो बदमाशों ने गोली मार दी है। जिससे उनकी मौत हो गई है। फिलहाल इस मामले में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hot this week

परिवहन कार्यालय में की गई टैक्सी यूनियन की डिजिटल बैठक

आज दिनांक 18.9.25 को टैक्सी यूनियन और डिजिटल प्लेटफॉर्म...

18 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

मध्य प्रदेश के पन्ना में दुनिया का सबसे बड़ा...

भोपाल के 40 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 40 इलाकों में शुक्रवार को 5...

8 साल का बच्चा नाले में बहा, मौत

इंदौर के ओमेक्स सिटी के पास एक नाले में...

निजी ट्रेवल्स की बस ने बाइक सवार दंपती और दो बच्चों को कुचल दिया

इंदौर-उज्जैन रोड पर निजी ट्रेवल्स की बस ने बाइक...

Topics

परिवहन कार्यालय में की गई टैक्सी यूनियन की डिजिटल बैठक

आज दिनांक 18.9.25 को टैक्सी यूनियन और डिजिटल प्लेटफॉर्म...

18 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

मध्य प्रदेश के पन्ना में दुनिया का सबसे बड़ा...

भोपाल के 40 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 40 इलाकों में शुक्रवार को 5...

8 साल का बच्चा नाले में बहा, मौत

इंदौर के ओमेक्स सिटी के पास एक नाले में...

निजी ट्रेवल्स की बस ने बाइक सवार दंपती और दो बच्चों को कुचल दिया

इंदौर-उज्जैन रोड पर निजी ट्रेवल्स की बस ने बाइक...

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

भोपाल के ललिता नगर कोलार में मकान में निर्माण...

भोपाल में डॉक्टर की पत्नी ने फांसी लगाई

भोपाल के अयोध्या नगर में रहने वाली एमए की...

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की थी हत्या दोनो को हुई उम्रकैद

बाराबंकी: 21 महीने पहले अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img