अपराधआपका एम.पीटॉप-न्यूज़

हत्या का आरोपी पैरोल से भागकर कर रहा था चोरी

छिंदवाड़ा की कोतवाली पुलिस ने चोरी के एक मामले में एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो हत्या और लूट के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था और नरसिंहपुर जेल से पैरोल पर बाहर आया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आरोपी का नाम गणेश उर्फ गोलू है और वह सिवनी जिले के भैरवगंज का रहने वाला है।उसने पूछताछ में बताया कि वह 2010 के हत्या और लूट के मामले का आरोपी है और उसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी। वह नवंबर 2023 में नरसिंहपुर जेल से पैरोल पर बाहर आया था और उसके बाद से ही फरार चल रहा था।

पैरोल पर छूटने के बाद उसने छिंदवाड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र में अमित स्वीट्स, बिकानेर स्वीट्स, जलसा बेकरी, ड्राईक्लीन की दुकान सहित कई दुकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया।पुलिस ने उसके पास से 2500 रुपये और एक लोहे का लीवर बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ पहले से ही 18 अपराध दर्ज हैं, जिसमें से 1 हत्या और लूट, 12 चोरी, 2 अवैध रूप से हथियार रखने, 2 अवैध रूप से शराब रखने और 1 पैरोल से फरार होने का मामला शामिल है।नवम्बर 2023 मे पैरोल से फरार है।

18 अपराध है पंजीकृत

आरोपी के अपराधिक रिकार्ड – आरोपी के विरूध अभी तक कुल 18 अपराध पंजीबध है जिसमे 01 अपराध हत्या एवं लूट का 12 अपराध चोरी के 02 अपराध अवैध रूप से हथियार रखने के 02 अपराध अवैध रूप से शराब रखने के एवं 01 अपराध पैरोल से फरार होने पर पंजीबद्द किया गया है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770