बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ हो रही कथित हत्याओं और अत्याचारों के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी ने सोमवार को भोपाल के इतवारा क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेश सरकार के खिलाफ पुतला दहन कर रोष जताया गया।
ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी के संरक्षक शमशुल हसन ने कहा कि यह विरोध सिर्फ प्रतीकात्मक नहीं है, बल्कि बांग्लादेश में हो रही घटनाओं को लेकर समाज के भीतर गहरी पीड़ा और आक्रोश को दर्शाता है। उन्होंने कहा, यह पुतला दहन नहीं, हमारे दिलों में जल रही वह आग है, जो बांग्लादेश में हमारे हिंदू भाइयों के साथ हो रहे अत्याचारों को देखकर भड़की है। जिस तरह वहां सरेआम हत्याएं और हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं, वह बेहद चिंताजनक और अमानवीय है।

शमशुल हसन ने भारत सरकार से मांग की कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर अब कड़े और प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा केवल एक समुदाय तक सीमित नहीं है, बल्कि मानवाधिकारों से जुड़ा गंभीर सवाल है, जिसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मजबूती से उठाया जाना चाहिए।
प्रदर्शन में शामिल लोगों ने एक स्वर में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने और वहां हो रही हिंसा पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान शांति और सौहार्द का संदेश भी दिया गया।इस अवसर पर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष तनवीर कुरैशी, मीडिया प्रभारी मोहम्मद आरिफ खान, आशिक, दाऊ, नासिर भूरू भाई, आमिर गोल्डन, जाहिद पठान, शानू पठान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।





