गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बयान
Bhopal. पिछले 24 घण्टो में कोरोना के 131 मामले सामने आये है। 100 लोग ठीक हुए है 838 एक्टिव केस है सैंपल 6822 लिए गए है 3 पुलिसकर्मी संक्रमितसरकार द्वारा मंत्रियों के पीए और स्टाफ को शिष्टाचार की ट्रेनिंग देने पर कहा शिष्टाचार जितना ज़्यादा होगा अच्छा है।नकुलनाथ के बयान पर कहा Like father like sonलोकतंत्र पर भरोसा नहीं रहा हैवोट क्यों नहीं दियावोट देने जाना चाहिये थामप्र में बन रही बाढ़ की स्थिति पर कहा भोपाल संभाग के आसपास बाढ़ की स्थिति बनी हुई है विदिशा में 8 इंच बारिश हुई अब पानी उतर गया सामान्य स्थिति हो रही है55 लोग राहत कैम्प में है 3 लोगों को मोटर वोट से रेस्क्यू कर बचाया गया है कोई जनहानि नहीं हुई है। खाने के पैकेट बनवाये गए है। पुलिसलाइन में पानी भरा है। नर्मदा और बेदवा नदी के किनारे के आसपास किया अलर्टमुरैना मामला पर कहा स्थिति ऐसी नहीं थी वो जब आया था गंभीर बीमार था फिर भी सरकार ने गंभीर माना है 10 हज़ार रुपये दिए है सम्बल योजना से भी राहत राशि दी है सिविल सर्जन को शोकॉज नोटिस दिया है। मामले की जांच रिपोर्ट आज शाम आएगीचुनाव पर कहा भाजपा सभी जगह चुनाव जीत रही है नरोत्तम मिश्रा की अपील सभी वोट ज़रूर करे