E paperFilmi duniyaGadgetHealthInternationalSportsUPआपका एम.पीआपका सी.जीटॉप-न्यूज़टॉप-वीडियोमध्य प्रदेश पुलिसराजनीतीराष्ट्रीयवीडियोस्थानीय

आंकलॉजी एवं ट्रॉमा सेंटर भोपाल में बनेंगे : सांसद शर्मा

एम्स भोपाल को आने वालें दिनों में दो बड़ी सौगातें मिलने वाली हैं। एक अत्याधुनिक ट्रॉमा सेंटर जिसमें एक्सीडेंट के गंभीर मरीजों का इलाज हो सकेगा और दूसरा आंकालॉजी यूनिट की स्थापना । इसके तहत कैंसर के मरीजों का इलाज तो होगा ही साथ ही यह कैंसर अनुसंधान का केंद्र बनेगा। सांसद आलोक शर्मा ने दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात कर इसकी स्वीकृति मांगी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

एम्स में कैंसर डिपार्टमेंट के अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 200 बेड वाले सेंटर और 20 बेड वाले ICU सेंटर को स्थापित होने के बाद मरीजों को इलाज के लिए दिल्ली, मुंबई, नागपुर नहीं भागना पड़ेगा। भोपाल एम्स में ही इलाज की सारी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी।

केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्री से आश्वासन के बाद सांसद आलोक शर्मा ने बताया कि आंकोलाँजी सेंटर बनने के बाद भोपाल एम्स में देशभर के कैंसर रोगियों को लाभ मिलने लगेगा। इसी तरह सर्व सुविधाओं से युक्त ट्रामा सेन्टर की स्थापना होने से एक्सीडेंट के गंभीर मरीजों का इलाज यहां संभव हो जाएगा।एम्स में 300 बिस्तरों वाले अपेक्स ट्रामा सेंटर ( लेवल 1) जिसकी अनुमानित लागत 295 करोड़ रुपए है इसके एस्टीमेट का पत्र भी सांसद शर्मा ने केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्री को सौंपा है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770