भोपाल में पहली बार मेट्रो का कमर्शियल रन रविवार सुबह ठीक 9 बजे एम्स स्टेशन से हुआ। मेट्रो 30 मिनट में सुभाष नगर स्टेशन पर पहुंच गई। करीब 100 यात्रियों ने सफर किया। इनमें 7 साल के बच्चे से लेकर 75 साल के बुजुर्ग भी शामिल हैं।
मेट्रो अलकापुरी, डीआरएम, RKMP और एमपी नगर स्टेशन से आगे बढ़ी तो ये अनाउंसमेंट सुनाई दिया – अगला स्टेशन बोर्ड ऑफिस है। दरवाजे बाईं ओर खुलेंगे…कृपया दरवाजों से हटकर खड़े हों।
इसके साथ ही मेट्रो चलाने वाला भोपाल देश का 26वां शहर बन गया। मध्यप्रदेश के इंदौर में इसी साल 31 मई को मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू हुआ था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भोपाल से वर्चुअली इंदौर मेट्रो को हरी झंडी दिखाई थी।
भोपाल मेट्रो का शनिवार को उद्घाटन हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने मेट्रो को हरी झंडी दिखाई। उद्घाटन होने के बाद आज यानी, 21 दिसंबर से मेट्रो का कमर्शियल रन होगा।




