7 नवंबर को दिल्ली के छतरपुर से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सनातन एकता पदयात्रा शुरू करने जा रहे हैं। इस यात्रा को रुकवाने के लिए दलित पिछड़ा समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दामोदर यादव सोमवार को हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे।
भोपाल में दामोदर यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री एक यात्रा पहले निकाल चुके हैं और फिर से एक यात्रा निकाल रहे हैं, जिसको उन्होंने हिंदू एकता सनातन एकता यात्रा नाम दिया है। उनका कहना है कि हम हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर यह यात्रा कर रहे हैं।
हमारे संगठन और भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी का मानना है कि यह देश भारत के संविधान के अनुसार धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है। यदि इस देश को किसी एक धर्म का बनाने की लिए कोई यात्रा करता है तो वह गैर संवैधानिक है और धीरेंद्र शास्त्री इस देश में सांप्रदायिकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।
20 तारीख को राष्ट्रपति को लिखी थी चिट्ठी दामोदर ने कहा हमारे दलित पिछड़ा समाज संगठन ने 20 तारीख को आज से लगभग 11 दिन पहले राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखी थी, ईमेल भी किया था और उनसे आग्रह किया था कि इस यात्रा को रोका जाए। फिर तीन-चार दिन पहले हमने रिमाइंडर भेजा।
धीरेंद्र शास्त्री के बयान को आप सुनेंगे तो उसे आप समझेंगे कि वह देश में हिंदू-मुस्लिम करना चाहते हैं, सांप्रदायिकता फैलाना चाहते हैं। हिंदुओं को भयभीत करके मुसलमान के प्रति नफरत करने को मजबूर करना चाहते हैं।
यह यात्रा पूरी तरह से सांप्रदायिक है। देश के ताने-बाने को खराब करके समाज को तोड़ने वाली है। इसलिए हमने राष्ट्रपति से मांग की है यदि राष्ट्रपति जी से कल-परसों तक कोई जवाब आ जाता है तो ठीक अगर कोई एक्शन नहीं होता है तो सोमवार को हम लोग इस यात्रा को रुकवाने के लिए कोर्ट जा रहे हैं।
प्रदेश भर में जलाएंगे धीरेंद्र शास्त्री के पुतले दामोदर यादव ने कहा, 2 तारीख से 6 तारीख तक मध्य प्रदेश के दर्जनों जिलों में इस यात्रा के विरोध में धरना प्रदर्शन आंदोलन और ज्ञापन दिए जाएंगे और पुतला दहन भी किया जाएगा, क्योंकि मैं धीरेंद्र शास्त्री को एक संत नहीं मानता क्योंकि कोई संत ऐसी भाषा नहीं बोलता।
धीरेंद्र शास्त्री ने जलाने की धमकी दी
दामोदर यादव ने कहा, परसों धीरेंद्र शास्त्री ने हरियाणा के एक मंच पर मुझे गालियां दी और मारने की धमकी दी। धीरेंद्र ने उस वीडियो में कहा, जो श्रीमान हमारी यात्रा रोकना चाहते हैं उसको मैं कहना चाहता हूं मेरे पास उसका मोबाइल नंबर नहीं है नहीं तो मैं फोन करके मोबाइल पर ही ठठरी बार देता।
दामोदर ने कहा-मैं बुंदेलखंड से आता हूं ठठरी बार देने का मतलब होता है आदमी को जला देना। किसी नालायक की भाषा ऐसी हो सकती है? वे कहते अछूत हमसे दूर हो जा। शास्त्री पर एफआईआर कराएंगे यह 27 साल का लड़का जो आडंबर और पाखंड फैलाने का काम कर रहा है, इसको इसकी न सिर्फ यात्रा बल्कि कथाएं भी बैन होना चाहिए। ये धार्मिक कथाओं के माध्यम से उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहा है।
उस वीडियो में वह मुझे भी गालियां दे रहा है, धमकी दे रहा है कि बेटा छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं। यह भी धमकी दे रहा है उसके साथ ही उसके ऊपर फिर हो हम यह तय कर रहे हैं कि हम कौन से थाने में एफआईआर कराएंगे।
संत भी धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा के पक्ष में नहीं
धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा को लेकर साधु संतों में भी आक्रोश है। बहुत सारे साधु संत यह मानते हैं कि यह यात्रा देश के ताने बाने और सौहार्द्र को बिगड़ने का काम करेगी। मैं चाहता हूं कि मामले में संतों का ओपिनियन लिया जाए। फिर हम उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे क्योंकि ऐसे देश तोड़ने वाले गैर संवैधानिक लोग जो राष्ट्रद्रोही हैं, ऐसी गतिविधियों को बढ़ाने का काम करते रहेंगे।
धीरेंद्र शास्त्री भू माफिया
दामोदर यादव ने कहा, धीरेंद्र शास्त्री, मुझे पता नहीं था कि तुम भू माफिया हो अगर भू माफिया नहीं हो तो यह बताओ कि डबरा में जो सौ- सवा सौ एकड़ जमीन पर मंदिर बना है, जिसका तो उद्घाटन करने जा रहे हो वह जमीन कहां से आई?
जिन श्रीमान ने वह मंदिर बनवाया, वे मेरे जिले के हैं, उस जमीन पर शुगर मिल हुआ करता था। उस शुगर मील ने किसानों का करोड़ों रुपया खाया है। वह जमीन शुगर मिल को सरकार ने लीज पर दी थी। सरकार ने किसी जमीन को लीज पर दिया है तो क्या वह जमीन वह व्यक्ति, जिसे लीज पर मिली है किसी दूसरे को दान में दे सकता है? कंपनी एक्ट के हिसाब से दान में नहीं दे सकता है।
उस शुगर मिल के मालिक दो भाई हैं। एक भाई से दान पत्र लिखवा लिया गया और दूसरे भाई ने मुख्यमंत्री को शिकायत की है कलेक्टर और चीफ सेक्रेटरी को भी शिकायत की है और यह कहा है कि यह जमीन तत्काल प्रभाव से वापस करना चाहिए।
ऐसे अवैध मंदिर का उद्घाटन करने धीरेंद्र शास्त्री जाएंगे तो यह साबित होता है कि धीरेंद्र शास्त्री न सिर्फ आडंबरी, पाखंडी हैं बल्कि धीरेंद्र शास्त्री भू माफिया भी हैं। इसलिए मैं कह रहा हूं कि 27 साल का जो नौजवान भटक गया है, जो सत्ता के संरक्षण में बेलगाम हो गया है, इस पर हम बाबा साहब के द्वारा लिखे हुए संविधान के तहत लगाम लगाएंगे और संविधान को बचाएंगे
भोपाल में होगा विरोध प्रदर्शन 3 नवंबर को भोपाल में रोशनपुरा चौराहे पर हमारे साथी एकत्रित होंगे विरोध प्रदर्शन करेंगे और पुतले जलाएंगे। नारेबाजी करेंगे उसके बाद राज भवन जाएंगे राज्यपाल को ज्ञापन देंगे कि आप भी एक बार राष्ट्रपति से बात कर लीजिए। अगर शांति चाहते हैं तो वह यात्रा रुकना चाहिए। यात्रा पूरी तरह से गैरकानूनी है।
दूसरी जाति में विवाह करके दिखाएं
धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं की जाति पात की करो विदाई, हिंदू भाई-भाई। लेकिन वे ही अछूत कहकर लोगों को दूर भगाते हैं। क्या धीरेंद्र शास्त्री अपने घर में दूसरी जाति की बेटी से विवाह करने के लिए तैयार हैं?
जब खुद जाति-पाति की विदाई करने की बात करते हैं तो फिर खुद बड़ा दिल दिखाओ। एक तरफ हिंदू सनातन एकता की बात करते हो दूसरी तरफ कुशवाहा के बच्चे को पैर धुलवाने के लिए तुम्हारे लोग मजबूर करते हैंं। क्या ऐसे हिंदू राष्ट्र बनेगा? और कौन सा हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कर रहे हैं, जिसमें जाति के आधार पर ऊंचा नीचा छोटा बड़ा दिखाने की कोशिश की जाती है।




