आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

भोपाल में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शुरू

भोपाल में रविवार को पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया गया। हमीदिया कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री कृष्णा गौर समेत अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस मौके पर मंत्री कृष्णा गौर ने द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम शुरू किया। मुख्य आयोजन इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य कॉलेज में हुआ। यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में प्रदेश भर के 55 पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर मंत्री कृष्णा गौर ने कहा- भोपाल के शासकीय हमीदिया महाविद्यालय को पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस श्रेणी में लाकर शुभारंभ किया गया है।

आज निश्चित रूप से कह सकती हूं कि प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस से नई पीढ़ी बेहतर शिक्षा के साथ साथ अपनी संस्कृति परंपरा से भी जुड़ेगी। हमारे देश की नई पीढ़ी का एक समग्र विकास होगा।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

हमारे लिए यह सौभाग्य का दिन: देवेंद्र रावत

पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस हमीदिया के अध्यक्ष देवेंद्र रावत ने बताया कि छात्रों को पहले कॉमर्स और आर्टस की क्लासेस चलती थीं, अब यहां साइंस की क्लास भी शुरू कर दी है। इसमें नई बिल्डिंग बना रहे हैं, इसके अलावा रोजागार से संबंधित तीन कोर्स शुरू करेंगे। हमारे लिए यह सौभाग्य का दिन है। इसके अलावा आज दो बसों का उद्धाटन भी हुआ। पीएम एक्सीलेंस कॉलेज को-एड होगा। इसलिए पुलिस चौकी बनवाएंगे। व्यवस्थाओं को ठीक करेंगे।

मंत्री कृष्णा गौर ने द्वीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मंत्री कृष्णा गौर ने द्वीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

एआई बेस्ड और आईटी बेस कोर्सेस चलेंगे: प्रिंसीपल

कार्यक्रम के बाद पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस (हमीदिया कॉलेज) की प्रिंसीपल पुष्पलता चौकसे ने कहा- केंद्र और राज्य शासन ने वित्तीय सहायता प्रदान की है। हम विज्ञान संकाय प्रारंभ कर रहे हैं। इससे पहले साइंस हमारे यहां नहीं था। एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) बेस्ड और आईटी बेस कोर्सेस चलाए जाएंगे। उसके लिए छात्रों को नि:शुल्क पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। अब कॉलेज को-एड हो गया है। जिससे छात्राएं भी एडमिशन ले सकती हैं। इसके अलावा रविवार से ही दो बसें शुरू हो गई हैं।आगे 4 बसें चलाने के लिए शासन को पत्र लिखेंगे।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770