प्रधानमंत्री मोदी ने किया पीएम-सूरज पोर्टल का शुभारंभ
प्रधानमंत्री मोदी ने आज पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल का शुभारंभ किया। इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम में देशभर के 525 जिलों के हितग्राही वर्चुअली जुड़े हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर के विभिन्न राज्यों के ऋण सहायता प्राप्त लाभार्थियों से संवाद भी किया।
पीएम मोदी ने कहा कि आज गरीबों के हक का पैसा सीधे उनके खातों में पहुंचता है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने देश के विकास में कभी वंचित वर्ग के महत्व को नहीं समझा। कांग्रेस वाले कभी नहीं चाहते कि दलित, आदिवासी और पिछड़ों का जीवन आसान बने।
इंदौर में भी पीएम सूरज पोर्टल का कार्यक्रम आयोजित हुआ। पीएम मोदी ने यहां नरेंद्र सेन नाम के एक हितग्राही से वर्चुअली संवाद भी किया। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटिक शामिल हुए।
पीएम मोदी के भाषण के अपडेट्स
- पीएम मोदी ने कहा- वंचित वर्ग से जुड़े 1 लाख लाभार्थियों के खाते में 720 करोड़ रुपए की राशि उनके बैंक अकाउंट में भेजी गई है। पहले की सरकारों में ऐसा कोई सोच भी नहीं सकता था कि इधर बटन दबाया और उधर पैसे गरीबों के खातों में पहुंच गए। लेकिन ये मोदी की सरकार है। गरीब के हक का पैसा सीधे उसके बैंक खाते में पहुंचता है।
- सूरज पोर्टल के जरिए वंचित वर्ग के लोगों को सीधे आर्थिक सहायता दी जाएगी। सीधे हितग्राहियों के खातों में पैसा पहुंचेगा। ना बिचौलिया, ना कट, ना कमिशन और ना ही किसी सिफारिश के लिए चक्कर काटने की जरूरत है।
- मुझे विपक्ष के लोग गाली देते हैं। जब ये कहते हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। तो मुझे सबसे पहले आपकी ही याद आती है। जिसके पास आपके जैसे भाई-बहन हैं। उसे कोई कैसे कह सकता है कि उसका कोई परिवार नहीं है। मेरे पास तो आप सबके रूप में देशवासियों का परिवार है। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं, जब आप सब कहते हैं कि मैं हूं मोदी का परिवार।
- कांग्रेस की सरकारों ने देश के विकास में वंचित वर्ग के महत्व को कभी समझा ही नहीं था। उनको परवाह ही नहीं थी। इन लोगों को कांग्रेस ने हमेशा सुविधाओं से वंचित रखा। करोड़ों लोगों को उनके भाग्य के भरोसे छोड़ दिया। ये मानसिकता बन गई। मैंने उस मानसिकता को तोड़ दिया।
- मोदी ने 10 वर्षों में करोड़ों पक्के मकान गरीबों के लिए बनवाए। करोड़ों घरों में शौचालय बनवाए। वंचित परिवारों की महिलाओं को सहना पड़ता था। आज इन्हें इज्जत घर मिला है। सम्मान मिला है। हमने उज्जवला योजना चलाकर मुफ्त गैस कनेक्शन दिया।
- हमारी सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं का सबसे बड़ा लाभ दलित, आदिवासी, ओबीसी उनको ही मिला है। लेकिन मोदी जब इनकी सेवा के लिए कुछ भी करता है तो इंडी गठबंधन वाले लोग सबसे ज्यादा चिढ़ जाते हैं। कांग्रेस वाले कभी नहीं चाहते कि दलित, आदिवासी और पिछड़ों का जीवन आसान बने। वो आपको बस तरसा कर ही रखना चाहते हैं।
- ये लोग समाजिक न्याय का नारा देकर समाज को जातियों में तोड़ने का काम करते हैं। जबकि असली सामाजिक न्याय का विरोध करते हैं। इसी कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर का विरोध किया था। लोहिया और बीपी मंडल का विरोध किया था। कर्पूरी ठाकुर का भी निरादर किया। हमने उन्हें भारत रत्न दिया तो इंडी गठबंधन ने उसका भी विरोध किया।