भोपाल में लग्जरी कार से शराब की तस्करी करने वाले तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से साढ़े तीन लाख रुपए कीमत की 254 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। यह शराब विदिशा से भोपाल लाई जा रही थी। जिसकी डिलिवरी अलग-अलग होटलों में दी जानी थी।
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। टीआई रामबाबू चौधरी ने बताया कि रविवार रात को मुखबिर की सूचना पर बायपास चौराहा से घेराबंदी कर सफारी स्ट्रोम वाहन को रोका था।

इसकी तलाशी में डिक्की और पिछली सीट में भरी 28 पेटी अंग्रेजी शराब मिली। जिसकी कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपए है। पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान आदिल शेख (29) निवासी विदिशा के रूप में की गई।
अलग-अलग स्थान पर खपाई जानी थी शराब
आरोपी ने बताया कि वे भोपाल में अलग-अलग स्थानों पर इस शराब को खपाने वाला था। पूछताछ कर उसके सहयोगियों की जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपी की कार को भी जब्त कर लिया गया है।