राजधानी में नए साल के आगमन पर शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। शहर में हुड़दंग और अपराधों पर लगाम लगाने के मकसद से न्यायालय पुलिस आयुक्त ने आज 6 आदतन अपराधियों के खिलाफ जिला बदर के आदेश जारी किए हैं।
इन अपराधियों पर शहर के अलग-अलग थानों में चोरी, मारपीट, छेड़छाड़, अवैध हथियार रखने, जुआ-सट्टा और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, इन बदमाशों की मौजूदगी से शहर की शांति भंग होने की आशंका थी, जिसे देखते हुए इन्हें निर्धारित समय के लिए जिले की सीमाओं से बाहर रहने का आदेश दिया गया है।
इन बदमाशों पर गिरी गाज
- तिलक कामले (21 वर्ष): निवासी पंचशील नगर, थाना टी.टी. नगर।
- सौरभ जैन (36 वर्ष): निवासी अयोध्या नगर (मूल निवासी सागर)।
- यासीन मलिक उर्फ सोबी (20 वर्ष): निवासी कोहेफिजा।
- सोम कुचबंदिया (30 वर्ष): निवासी तिलक मार्केट, थाना तलैया।
- राहुल पवार उर्फ गैया (28 वर्ष): निवासी गुलाब नगर, थाना शाहपुरा।
- दानिश कुरैशी (27 वर्ष): निवासी काजी कैंप, थाना हनुमानगंज।
कड़ी निगरानी के निर्देश
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि ये अपराधी जिला बदर की अवधि के दौरान शहर की सीमा में पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नए साल के कार्यक्रमों को देखते हुए पुलिस शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है ताकि आम नागरिक बिना किसी डर के उत्सव मना सकें।




