प्रॉपर्टी डीलर ने नाबालिग रिसेप्शनिस्ट लड़की को नशा देकर उसके साथ रेप किया। वीडियो बनाई। शादी का झांसा देकर उससे लगातार संबंध बनाए। परिवार को मारने की धमकी तक दी। 25 साल की युवती ने जूनी इंदौर पुलिस में आरोपी पर रेप और पॉस्को एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है।
युवती का आरोप है कि जब वह नाबालिग थी उस समय आरोपी ने लगातार उसके साथ रेप किया।
दरअसल युवती ने शहजाद पटेल निवासी नायता मुडला पर शिकायत दर्ज कराई है। उसके अनुसार वह सपना संगीता रोड पर एक टावर में अगस्त 2015 में इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी में रिसेप्शनिस्ट के पद पर काम करने पहुंची।
नाश्ता और कोल्डड्रिंक से हुई बेहोश कंपनी में उसके मालिक से मिलने शहजाद आता था। वह प्रॉपर्टी में डील करता था। तब उसकी जान-पहचान हुई। अक्टूबर 2015 में शहजाद ऑफिस में नाश्ता और कोल्डड्रिंक लेकर आया। इस दौरान उसके साथ दो अन्य लाेग भी मौजूद थे। लड़की ने जब कोल्डड्रिंक पिया तो वह होश भूल गई रात करीब 9 बजे होश आया तो देखा की शरीर पर कपड़े नही थे। शरीर में दर्द था। नजदीक ही शहजाद बैठा था।
मोबाइल पर वीडियो बनाकर धमकाया पास बैठे शहजाद ने उसके साथ सबंध बनाने की बात करते हुए कहा कि मोबाइल में वीडियो भी बनाया है। इस दौरान वह धमकाने लगा कि जब तुम्हें बुलाएगा तो आना पड़ेगा। अगर मना करोगी तो वीडियो वायरल कर दूंगा। इसके साथ ही परिवार को भी नुकसान पहुंचाने की बात कही। इस कारण से बात किसी को नही बताई। इसके बाद दो दिन बाद जॉब पर पहुंची तो वहां पर शहजाद अपनी डस्टर कार से सिल्वर स्प्रिंग इलाके में लेकर गया। वहां पर भी रेप किया।
शहजाद बाद में परिवार को मारने की धमकी देने लगा। 2017 में पढ़ाई की बात करते हुए लड़की ने नौकरी छोड़ दी, तब शहजाद मोबाइल से कॉल कर धमकी देने लगा। इसके बाद फॉर्म हाउस और खेत पर ले जाकर गलत काम करने लगा। युवती ने शिकायत में बताया कि आखिरी बार आरोपी ने स्कीम नंबर 140 में ले जाकर गलत काम किया। इसके बाद भी लगातार धमकी दे रहा है, जिससे परेशान होने के बाद पिता को पूरी घटना बताई। मामले में पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है।