मंदसौर। “सबका साथ – सबका सहयोग, सबकी समस्याओं का निराकरण” के मंत्र पर चलते हुए मध्य प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने आज मंदसौर स्थित अपने शासकीय आवास पर आमजन से भेंट की। इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में नागरिक अपनी समस्याएं लेकर उप-मुख्यमंत्री के समक्ष उपस्थित हुए।

उप-मुख्यमंत्री ने सभी आगंतुकों से सौहार्दपूर्ण माहौल में मुलाकात की और उनकी समस्याओं तथा मांगों को शांति और गंभीरता से सुना। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से एक-एक आवेदक की समस्या से जुड़ी जानकारी ली।
त्वरित कार्रवाई पर जोर
जनता से संवाद के दौरान, उप-मुख्यमंत्री ने यह सुनिश्चित किया कि लोगों की समस्याओं को सिर्फ सुना न जाए , बल्कि उनका त्वरित एवं प्रभावी निराकरण भी हो। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को तुरंत निर्देशित किया कि वे इन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर लें और नियमानुसार समाधान सुनिश्चित करें।

इस तरह की जनसुनवाई का आयोजन उप-मुख्यमंत्री की जन-केंद्रित राजनीति और आम आदमी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे जनता को सीधे शीर्ष नेतृत्व तक अपनी बात पहुंचाने का अवसर मिलता है।




