अवैध गैस रिफिलिंग सेंटर पर दबिश, 26 सिलेंडर जब्त
भोपाल के माता मंदिर स्थित एक गैस रिफिलिंग सेंटर समेत चार जगहों पर शुक्रवार को दबिश देकर खाद्य विभाग ने कुल 26 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए। वहीं, खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग की टीम खाद्य सामग्री जांचने के लिए 14 डेयरी, होटल और मिठाई की दुकानों पर पहुंची। एक जगह से 50 किलो मावा भी जब्त किया गया।
जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार ने बताया, शुक्रवार को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी कुसुम अहिरवार, पुष्पराज पाटिल, सनद शुक्ला, मोहित मेघवंशी और मयंक द्विवेदी ने ग्राम काना सैय्या, माता मंदिर चौराहा, नरेला शंकरी एवं रेलवे स्टेशन भोपाल स्थित प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर गैस सिलेंडर जब्त किए।
गैस रिफिलिंग सेंटर पर पहले भी हो चुकी कार्रवाई माता मंदिर प्लेटिनम प्लाजा के सामने संचालित अवैध रिफलिंग सेंटर प्रोपराइटर मुजफ्फर खान से 2 भरे, दो आंशिक खाली सिलेंडर, गैस रिफिलिंग की मशीन और एक तौला कांटा जब्त किया। यहां पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। बावजूद यह अवैध तरीके से संचालित हो रहा था।
नरेला शंकरी जेके रोड स्थित सांईराम गैस चूल्हा सेल्स प्रोपराइटर निलेश साहू से 4 नग, काना सैय्या स्थित मकान मालिक महेंद्र सिंह ठाकुर से 16 नग, बृजवासी भोजनालय प्रोपराइटर अंकित वाजपेयी से 2 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए। पंचनामा भी बनाया गया।
इन दुकानों पर भी कार्रवाई की शुक्रवार को ही पुराने भोपाल, होशंगाबाद रोड, शाहजहांनाबाद, बैरसिया, कोहेफिजा, जहांगीराबाद, करोंद और मिसरोद में 14 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई। बैरसिया स्थित सांची पार्लर एवं बैकरी से मावा और पनीर के नमूने लिए गए। वहीं, 50 किलो मावा जब्त किया।
यहां भी कार्रवाई
मिसरोद स्थित कृष्णा स्वीट्स, कोहेफिजा स्थित राजू नमकीन, जहांगीराबाद स्थित अग्रवाल डेयरी, आकाश स्वीट्स, होशंगाबाद रोड स्थित गणपति बीकानेर, राजस्थान स्वीट्स, पुराना भोपाल स्थित सेंट्रल इंडिया डेयरी, स्टैंडर्ड डेयरी, अशोक होटल, आरके नमकीन और करोंद स्थित भारत डेयरी से भी खाद्य सामग्री के नमूने लिए गए।