आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

RGPV कुलपति के इस्तीफे की सूचना, छुट्‌टी से लौटते ही राजभवन पहुंचे

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) के कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार बुधवार को इस्तीफा देने राजभवन पहुंचे। गर्वनर हाउस के सूत्रों के अनुसार वे सुबह करीब 11 बजे गर्वनर हाउस पहुंचे, और इस्तीफा सौंपा। हालांकि, अभी इस्तीफा मंजूर हुआ है या नहीं इसके बारे में कुछ भी सामने नहीं आया है। प्रोफेसर सुनील कुमार छुट्‌टी पर थे, बुधवार को लौटते ही गर्वनर हाउस इस्तीफा देने पहुंच गए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

कुल सचिव ने बताया- कैसे हुआ घोटाला

यूनिवर्सिटी में करोड़ों के गबन का खुलासा होने के बाद RGPV प्रशासन ने अपने सभी बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है। इसमें खास तौर पर एक्सिस बैंक और यूनियन बैंक के खाते हैं। इन बैंकों से कोई भी लेन-देन RGPV प्रशासन की अनुमति के बिना नहीं किया जा सकेगा। सिर्फ सैलरी के खाते ही चालू रखे गए हैं। करप्शन के इस पूरे खेल में 200 से 250 करोड़ रुपए का लेन-देन जांच के दायरे में है। 50 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाने के बाद करीब 20 करोड़ रुपए अवैध तौर पर निकाले जाने का खुलासा हो चुका है, और बाकी की जांच हो रही है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770