आज से सड़कों के गड्ढों के फोटो खींचेगी पब्लिक
प्रदेश में आज से लोक निर्माण विभाग की सड़कों के गड्ढों की फोटो खींचकर आम जन विभाग द्वारा तैयार किए गए लोकपथ एप पर अपलोड कर सकेंगे। एप की खासियत यह है कि इसमें फोटो खींचकर अपलोड करने के बाद जियो टैगिंग के माध्यम से यह सीधे संबंधित इंजीनियर और उसके सीनियर अफसर तक पहुंच जाएगा। अगर समय पर उसे दुरुस्त नहीं किया गया तो संबंधित इंजीनियर के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह की मौजूदगी में विधानसभा परिसर में इस एप को लांच करेंगे। इसके बाद यह एक्टिव हो जाएगा।
लोक-पथ एप (पॉट होल रिपोर्टिंग ऐप) बेहतर सड़क सुविधा देने के लिए तैयार कराया गया है। इससे न केवल सड़कों की स्थिति में सुधार होगा, बल्कि नागरिकों का विश्वास भी लोक निर्माण विभाग पर और अधिक बढ़ेगा। अफसरों का कहना है कि लोकपथ एप के उपयोग से न केवल गड्ढों की जल्द मरम्मत संभव होगी बल्कि इससे नागरिकों की भागीदारी भी बढ़ेगी। यह एप सड़क सूचना एवं प्रबन्धन प्रणाली के साथ सुरक्षा और यातायात की सुगमता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
ऐसे होगी एप पर फोटो अपलोड
इस एप के माध्यम से आम नागरिक जिन सड़कों पर गड्ढे होंगे उसके फोटो अपने मोबाइल से जियोटेग खींचेगे और अपलोड करके विभाग को सूचित कर सकेंगे। अपलोड किए गए गड्ढों का फोटो जीपीएस लोकेशन के साथ संबंधित जिले के कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी को प्राप्त होगा जिसके बाद कार्यपालन यंत्री इसकी मरम्मत का काम कराएंगे। निर्धारित समय सीमा में गड्ढों की मरम्मत के बाद संबंधित इंजीनियर सुधार कार्य का फोटो पुनः मोबाइल एप से अपलोड करेंगे। इसकी सूचना फोटो अपलोड करने वाले व्यक्ति को भी मिलेगी और अगर गलत जानकारी है तो वह इसकी रिपोर्ट कर सकेगा। इसके अलावा राज्य स्तर पर इन मामलों की शिकायतों की निगरानी और निराकरण की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि सड़कों की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हो सके।