टॉप-न्यूज़

पिता के हमले में घायल दूसरी बेटी की भी मौत:पत्नी के अफेयर का जिक्र कर दोनों बेटियों को हथौड़ी मारकर किया था सुसाइड; भोपाल में चल रहा था इलाज

हरदा के भंवरतलाव में दो बेटियों पर हमला करने के आरोपी प्रदीप कुल्हारे ने मंगलवार को दो मासूम बेटियों पर हथौड़ी से हमला कर सुसाइड कर लिया था। पिता के हमले में डेढ़ साल सिया की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि पांच साल की सहस्त्रा गम्भीर रूप से घायल हालत में मिली थी। सहस्त्रा की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान पांचवे दिन शनिवार-रविवार की रात उसकी मौत हो गई। भोपाल में शव का पीएम किया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बता दें कि प्रदीप कुल्हारे ने पत्नी आरती कुल्हारे के प्रेमी सुनील नागवे से मिलने से परेशान होकर यह कदम उठाया था। दो बेटियों ओर पिता की मौत हो जाने के बाद आरोपी आरती कुल्हारे ओर उसके प्रेमी सुनील नागवे को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।

सुसाइड नोट में पत्नी के अफेयर का किया जिक्र प्रदीप ने सुसाइड नोट में पत्नी के अफेयर का जिक्र किया है। उसने इस बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा होने और इसी कारण से बेटियों को मारने की बात लिखी है।​​ हंडिया पुलिस ने इस मामले में प्रदीप कुल्हारे की पत्नी आरती (26) और उसके प्रेमी सुनील नागले (45) को आरोपी बनाया है। वहीं दोनो बेटियों की हत्या के मामले में प्रदीप कुल्हारे (35) को आरोपी बनाया है।

बच्चियों को कुरकुरे दिलाने ले गया था प्रदीप

एएसपी आरडी प्रजापति ने बताया कि बुधवार को भंवर तालाब में रहने वाले प्रदीप के छोटे भाई प्रवीण ने हंडिया थाने आकर गुमशुदगी दर्ज कराई। उसने बताया कि प्रदीप मंगलवार शाम करीब 4 बजे बेटियों को लेकर घर से निकला था। दुकान से कुरकुरे दिलाकर बाइक से अपने खेत के पास के जंगल की तरफ चला गया था।

देर रात तक न तो प्रदीप और न ही बच्चियां घर लौटीं। थाने से लौटने के दौरान उसे भंवर तालाब और हीरापुर के बीच एक खेत के पास प्रदीप‎ की बाइक नजर आई। कुछ ही दूरी पर दोनों बच्चियां ‎पड़ी थीं। उसने फोन से पुलिस को सूचना दी।‎ ग्रामीणों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। छोटी बेटी सिया की मौत हो चुकी थी, जबकि बड़ी बेटी सहस्त्रा की हालत गंभीर थी, जिसकी शनिवार-रविवार को मौत हो गई।

प्रदीप ने आरती से की थी दूसरी शादी पिता रामवली कुल्हारे ने बताया कि प्रदीप की पहली शादी 2015 में हुई थी। तबीयत खराब होने के चलते करीब एक साल बाद पत्नी की मौत हो गई। कोई बच्चे नहीं हुए थे। दूसरी शादी 2016 में हरदा के विकास नगर में हुई। उससे दो बेटियां हुईं। प्रदीप अपने माता-पिता, छोटे भाई, पत्नी और दोनों बेटियों के साथ गांव में ही रहता था। वह मिस्त्री का काम करता था। शांत स्वभाव का था और अपने काम में ही व्यस्त रहता था। वह करवाचौथ के दिन पत्नी और दोनों बेटियों को लेकर गांव से हरदा अपनी ससुराल गया था। जहां रातभर रुकने के बाद अगले दिन गांव लौटा था। भाई प्रवीण ने कहा- मंगलवार शाम करीब 4 बजे दस्त की शिकायत होने की बात कहकर प्रदीप खुद का इलाज कराने जा रहा था। हमने उसे दोनों बेटियों को भी बाइक से घुमाने को कहा था।

एसपी ने कहा-विवाद से परेशान था एसपी हरदा अभिनव चौकसे ने कहा कि परिजनों ने बताया था कि प्रदीप की पत्नी आरती का सुनील नागले से अफेयर है। इस कारण प्रदीप और आरती के बीच विवाद होता था। जांच में स्पष्ट हुआ कि रोज-रोज के विवाद से परेशान होकर प्रदीप दोनों बच्चियों को जंगल में ले गया और उन पर हमला किया। इसमें उनकी जान चली गई।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770