एक्शन में सीहोर पुलिस
सीहोर जिले में पूर्व यौन अपराधियों से सघन पूछताछ और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की शुरू की गई है। बीते 48 घंटों में 69 यौन अपराधियों से पुलिस ने पूछताछ की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए गए निर्देशों के बाद पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने जिले में महिला व बाल सुरक्षा को सुनिश्चित करने तथा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में यौन अपराधों की प्रभावी रोकथाम, यौन अपराधियों से सघन पूछताछ और यौन अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के लिए सभी राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया। जिसके तारतम्य में सीहोर पुलिस द्वारा अभियान के रूप में ऐसे अपराधियों को चिह्नित कर कार्रवाई शुरू की हैं ।
बताया गया है कि पुलिस के डाटा बेस से यौन अपराधियों द्वारा कम उम्र की नाबालिग बालिकाओं से बलात्कार छेड़छाड़ के अपराधियों को चिह्नित किया गया है। जो अपराधी अपना क्षेत्र छोड़कर अन्यत्र निवास कर रहे हैं, उनकी संबंधित पुलिस थाने को जानकारी दी जा रही हैं, ताकि उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा सके।
जिले में लगभग 249 यौन अपराधियों का डाटा बनाकर चिह्नित किया गया है। पिछले 48 घंटों में 69 यौन अपराधियों से पूछताछ कर उनमें से 66 यौन अपराधियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई तथा सख्त हिदायत दी गई।