भोपाल में 10 साल का सातवां सबसे कम तापमान
भोपाल में पिछले साल के मुकाबले इस बार अभी से ज्यादा सर्दी पड़ने लगी है। भोपाल में पिछले साल जहां नवंबर में रात का टेम्प्रेचर 12.8 डिग्री तक ही पहुंचा था। वहीं मंगलवार-बुधवार की रात टेम्प्रेचर 11 डिग्री दर्ज किया गया। यह 10 साल में नवंबर का सातवां सबसे कम तापमान है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में सर्दी का असर बढ़ने की संभावना जताई है।
पिछले 2 दिन में सर्द हवाएं चलने से मंगलवार को दिन का तापमान 26.6 डिग्री दर्ज किया गया था। जबकि रात में पारा 3 डिग्री लुढ़क कर 11 डिग्री पर पहुंच गया। बुधवार सुबह 10 बजे तक सर्दी का असर देखने को मिला। इसके बाद धूप निकलने से थोड़ी राहत मिली। सुबह के समय कोलार, बैरसिया रोड, अयोध्या बायपास समेत कई इलाकों में कोहरा भी देखने को मिला, जबकि बड़ा तालाब में अभी भी धुंध छाई हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर में भोपाल में ऐसा ही मौसम रहता है। 15 नवंबर के बाद ठंड का असर बढ़ता है, जो आखिरी तक बना रहता है।
10 दिन में सबसे कम पारा मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल में सीजन में पहली बार इतनी ठंड रही है। पिछले 10 दिन में मंगलवार-बुधवार की रात सबसे ठंडी रही।
नवंबर में एक बार 10 डिग्री से नीचे रहा था पारा भोपाल में पिछले 10 साल के नवंबर महीने के मौसम की बात करें तो वर्ष 2017 में पारा 10 डिग्री के नीचे यानी, 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि दो बार 10.5 डिग्री से कम रहा।