सृजन बालिका सुरक्षा एवं सामुदायिक पुलिसिंग
सृजन के बालिक/बालिका साइंस और टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए विषय पर करेंगे अवलोकन
सामुदायिक पुलिसिंग योजना के अंतर्गत बालिकाओं हेतु चलाए जा रहे सृजन अभियान के तहत बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु विभिन्न प्रयास किए गए, जिनमे उन्हें सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग, कानून का ज्ञान तथा स्वावलंबन एवं केरियर गाइडेंस का प्रशिक्षण दिया गया।
द्वितीय चरण में अब इन बालिकाओं को रीजनल साइंस सेंटर का भ्रमण कराया जाएगा तथा साइंस से जुड़ी हुई चीजों का अवलोकन कर साइंस और टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए करियर के बारे में भी उन्हें गाइडेंस दिया जाएगा। उपरोक्त समस्त कार्य सामुदायिक पुलिसिंग योजना के अंतर्गत बालिकाओं एवं महिलाओं के सशक्तिकरण एवं संरक्षण से जुड़े हुए प्रयासों के अंतर्गत किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष सीनियर आईएएस प्रिंसिपल सेक्रेटरी फूड श्रीमती रश्मि अरुण शमी, एडिशनल सीपी श्री पंकज श्रीवास्तव डीआईजी कम्यूनिटी पुलिसिंग डॉ0 विनीत कपूर तथा एसबीआई चीफ जनरल मेनेजर श्री चन्द्रशेखर शर्मा शामिल हुए।
कार्यक्रम के अंत में चीफ जनरल मैनेजर ने एसबीआई की ओर से सृजन के बालक/बालिकाओं हेतु एक कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी के तहत बस भेंट की गई। इसका कार्य संपादन परिमल संस्था के माध्यम से संचालित होगा।