आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

रील बनाते हुए नर्मदा में कूदे दो छात्र, मौत

जबलपुर में रील बनाने के शौक ने दो छात्रों की जान ले ली। दोपहर 1 बजे दोनों स्टूडेंट वीडियो बनाते हुए पुराने तिलवारा पुल से नर्मदा में कूदे, लेकिन बाहर नहीं आ पाए। डूबने से उनकी मौत हो गई। नाविकों ने दोनों छात्रों के शवों को बाहर निकालकर तिलवारा पुलिस को सूचना दी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छात्रों के नाम नीरज चक्रवर्ती और अंकुर गोस्वामी बताए गए हैं। दोनों शहर के नमन बिहार और शांति नगर के रहने वाले थे। मौके पर पहुंची तिलवारा थाना पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक छात्रों के परिजन को भी घटना की जानकारी दे दी है।

रील बनाने तीन दोस्त पहुंचे थे तिलवारा पुल

रविवार को दोपहर रील बनाने के लिए नमन बिहार और शांति नगर में रहने वाले तीन दोस्त पुराने तिलवारा पुल पहुंचे थे। यहां दो दोस्तों ने नर्मदा में छलांग लगाई। एक दोस्त वीडियो रील बना रहा था। रील के लिए नर्मदा में कूदने वाले दोनों छात्र डूब गए। दोस्तों ने जब मदद के लिए शोर मचाया तो वहां मौजूद नाविकों ने नर्मदा नदी में उतरकर युवकों को निकाला। लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

नाविकों ने नर्मदा में उतरकर दोनों छात्रों को निकाला। लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

नाविकों ने नर्मदा में उतरकर दोनों छात्रों को निकाला। लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

छुट्टी के दिन मस्ती करने पहुंचे थे

मृतक अंकुर के भाई विजय गोस्वामी ने बताया कि शांति नगर के रहने वाले अनुराग, अंकुर और नीरज बाइक से पुराने तिलवारा पुल पहुंचे थे। ये सभी पुल पर घूमकर-घूमकर इंस्टाग्राम के लिए रील बना रहे थे। अचानक ही नीरज ने अपने दोस्तों से कहा कि मैं यहां से छलांग लगा रहा हूं। तुम लोग वीडियो बनाना, इसके बाद नीरज पुल से नर्मदा नदी में कूद गया।

दोस्तों को लगा कि इससे तैरते बनता हैं। काफी देर तक जब नीरज पानी से नहीं निकला तो साथी लोग तलाश करने लगे। इस बीच पता चला कि नीरज का साथी अंकुर भी गायब हैं। जिसके बाद नदी से दोनों को निकाला गया।

लोगों ने की पुराने पुल पर जाली लगाने की मांग

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि जिस समय घटना हुई उस दौरान वहां पर प्रशासन की तरफ से तैनात किए गए गोताखोर नहीं थे। लिहाजा ऐसे में स्थानीय नाविकों ने ही नर्मदा नदी में उतरकर दोनों युवकों को निकाला।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से पुराना पुल बंद हुआ है तब से यहां पर युवाओं की हमेशा भीड़ लगी रहती है। सुबह से शाम तक यहां पर सैकड़ों युवा आकर न सिर्फ छलांग लगते हैं बल्कि रील भी बनाते हैं। रविवार को भी जो घटनाक्रम हुआ है, वह इसी का उदाहरण है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि पुलिस प्रशासन को पुराने पुल के आसपास जाली लगवाकर इसे बंद करवाना चाहिए।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770