टॉप-न्यूज़

भोपाल में इंश्योरेंस कंपनी की महिला मैनेजर की संदिग्ध मौत

भोपाल के अवधपुरी इलाके में रहने वाली जनरल इंश्योरेंस कंपनी की महिला मैनेजर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मैनेजर का अर्ध नग्न शव कमरे में मिला है। महिला सात महीने से इसी किराए के कमरे में रह रही थीं। 22 अक्टूबर की रात कमरे में गई थी। 23 अक्टूबर की रात तक बाहर नहीं निकली।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

लगातार कॉल करने के बावजूद बेटी ने कॉल पिक नहीं किया। तब मां ने मकान मालिक को कॉल कर मामले की जानकारी दी। मकान मालिक पहुंचे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतका का मोबाइल जब्त किया गया है। गुरुवार दोपहर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

टीआई रोशनलाल भारती के मुताबिक नेहा विजयवर्गीय (36) मूलतः राजगढ़ की रहने वाली थी। वह अवधपुरी स्थित निर्मल पैलेस में बने एक मकान की दूसरी मंजिल पर किराए से रहती थी और होशंगाबाद रोड स्थित एक निजी बीमा कंपनी में मैनेजर थी

मंगलवार को नेहा की आखिरी बार रात के समय घर पर बात हुई थी । उसने घर पहुंचने की जानकारी दी थी। बुधवार को दिन भर उसकी मां कॉल करती रही, लेकिन उसने पिक नहीं किया। मृतका के पिता का काफी समय पहले ही निधन हो चुका है।

मां ने मकान मालिक को मामले की जानकारी दी

इसके बाद मां ने नेहा के मकान मालिक को फोन किया। शाम को मकान मालिक कमरे पर पहुंचे तो दरवाजा भीतर से बंद मिला। काफी प्रयास के भी जब दरवाजा नहीं खुला तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम ने बांस डालकर दरवाजे की कुंडी खोली तो अंदर बेड के पास फर्श पर नेहा का शव पड़ा हुआ था।

शुरुआती जांच में सुसाइड की आशंका

पुलिस ने जब शव बरामद किया तो मृतका के मुंह से झाग निकला हुआ था। इसके साथ ही कमरे में उल्टी भी पड़ी थी। इससे महिला के जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड करने का अंदेशा है। हालांकि, कमरे से जहर की शीशी या किसी प्रकार की गोली का कोई रैपर नहीं मिला है। कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। नेहा की दो बहनों की शादी हो चुकी है। उसकी मां का बेटियों के घर आना-जाना लगा रहता है। हर दो महीने में 15 दिन दिन मां नेहा के साथ रहती थी।

परिजनों के डिटेल बयान दर्ज नहीं हो सके

टीआई का कहना है कि जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। परिजनों ने नेहा के साथ अनहोनी की आशंका जताई है। परिजनों का तर्क है कि वह आत्महत्या नहीं कर सकती। किसी ने उसे जहर देकर मारा होगा। हालांकि कमरे का गेट अंदर से लॉक होने के कारण यह स्पष्ट है कि उसने सुसाइड किया होगा। परिजनों के डिटेल बयानों के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल पर जांच कर रही है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770