शाजापुर जिला अस्पताल में डॉक्टर का घूस लेते video :पर्चे में 500-500 रुपए के नोट देकर गया, डॉक्टर छिपाते नजर आया
शाजापुर जिला अस्पताल में डिलीवरी के नाम पर रिश्वतखोरी के मामले सामने आ चुके हैं। अब रिश्वत लेते हुए डॉक्टर का वीडियो सामने आया है। इसमें डॉक्टर अश्विनी राजपूत दस्तावेजों में रखकर 500-500 रुपए के नोट लेते नजर आ रहे हैं।
2 मिनट 5 सेकंड का वीडियो एक हफ्ते पुराना बताया जा रहा है। यह सोशल मीडिया पर सोमवार को सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि डॉक्टर के हाथ में अस्पताल के पर्चे हैं, जिसमें वे नोटों को लेकर कुर्सी पर बैठकर छुपाते नजर आ रहे हैं। मामले में जब डॉ. अश्विनी राजपूत से सोमवार शाम 6.52 बजे बात की गई, तो उनका कहना है कि ये मामला मेरा नहीं है। यह मेरा वीडियो नहीं है।
अफसरों ने चुप्पी साधी
मामले में सीएमएचओ और सिविल सर्जन एक-दूसरे पर जिम्मेमदारी डालते रहे। सीएमएचओ का कहना है कि आप पहले सिविल सर्जन से चर्चा करें, उसके बाद हम कुछ बोलेंगे। वहीं, सिविल सर्जन तीन दिनों के अवकाश पर हैं। फोन पर उन्होंने बताया कि यदि ऐसा वीडियो है, तो वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर कार्रवाई करवाएंगे।
वहीं, मामले में जिला अस्पताल के नोडल अधिकारी बनाए गए डिप्टी कलेक्टर राजकुमार हलधर का कहना है कि मामला सामने आया है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।