आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

अवधपुरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता हत्या का प्रयास के फरार आरोपी पुलिस गिरफ्त मे

पुरानी रंजिश के चलते दोस्तो के साथ मिलकर किया था धारदार चाकू से हमला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

24 घण्टे के भीतर ही सभीआरोपीयों  को  गिरफ्तार किया गया  

मुख्य आरोपी सहित अन्य चार आरोपी आये पुलिस गिरफ्त में

आरोपीयो पर पूर्व से थाना गोविन्दपुरा, थाना पिपलानी मे दर्ज है मारपीट के अपराध  

                    दिनांक 05/01/2023 को एक्सिस बैंक व G.K. ज्वैलर्स के सामने रोड अवधपुरी भोपाल पर चुन्नू उर्फ हर्ष कैथरिया व उसके चार अन्य साथियो व्दारा धारदार चाकू से प्राणघातक हमला कर फरार हो जाने पर घटना की  संवेदनशीलता एवं गम्भीरता को देखते हुये हत्या के प्रयास के आरोपीयो की पतारसी हेतु श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदया जोन-02 भोपाल श्रीमति श्रद्धा तिवारी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय जोन- 02 श्री राजेश सिंह भदौरिया, श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त महोदय गोविन्दपुरा सम्भाग श्री आदित्य तिवारी के निर्देशन मे विशेष टीमे तैयार की गयी ।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-  पीड़ित ने बताया कि दिनांक 5/1/23 के करीब 3/00 से 3/30 बजे एक्सिस बैंक G.K. ज्वैलर्स के सामने रोड पर खडा था । तभी चून्नू उर्फ हर्ष सरदार कैथरिया का लडका आया और मुझसे बोला कि मेरी बहिन को क्यो छेड़ते हो और मुझे माँ बहन की गन्दी गन्दी गालीयाँ देने लगा मैने गालीयाँ देने से मना किया कुछ समय बाद चुन्नू के 4 अन्य साथी भी आ गये ये सभी मुझे हाथ मुक्को लाते ईंट पत्थर से मारपीट करने लगे चुन्नू उर्फ हर्ष ने एक छुरा निकाल कर जान से मारने की नीयत से मुझ पर प्राणघातक हमला कर छुरे को मेरी पीठ मे भौक दिया मैं गिर गया मेरा बहुत खून बहा वही पर खडे लोगो ने बीच बचाव किया घटना भी उन्ही लोगो ने देखी है मुझे 108 एम्बूलेंस से हमीदिया अस्पताल ईलाज के लिए लाए घटना पर थाना अवधपुरी व्दारा अपराध क्रमांक 05/2023 धारा 294,323,307,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । 

घटना मे की गयी कार्यवाहीः-  घटना कारित करने के पश्चात् घटना स्थल के आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरो को देखा गया जिसमे आरोपीगणो व्दारा हाथ मुक्को, लातो, ईंट, पत्थर, बेल्ट से मारपीट करते हुये तथा हर्ष उर्फ चुन्नू ने एक छुरे हमला करते नजर आया तथा आरोपी धर्मेन्द्र भूरिया व्दारा जान से मारने की नियत से उसी छुरे को पीड़ित को घोप दिया गया और सभी घटना कर मौके से फरार हो गये जिनकी लोकेशन सर्च करने एवं मुखबिरो की सूचना पर पुलिस टीम व्दारा अशोका गार्डन थाना क्षेत्र अन्तर्गत सुभाष कालोनी के पास गली मे पहुंचकर आरोपी चुन्नू उर्फ हर्ष उपस्थित मिला जिससे अन्य साथियो के बारे मे पूछताछ करने पर बताया कि मेरे साथी गौरव तथा सुम्मी उर्फ धर्मेन्द्र भूरिया को साथ मे होना बताने पर आरोपी चुन्नू उर्फ हर्ष , साथी गौरव ठाकुर तथा सुम्मी उर्फ धर्मेन्द्र भूरिया को हमराह स्टाफ की मदद से पकडकर घटना के चंद घंटो बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार आरोपीयो का माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर शेष फरार आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु पिपलानी थाने के पीछे मजिस्द के पास नेहरू नगर पहुंचकर अरुण कुण्डे को गिरफ्तार किया गया उसके बाद शेष फरार आरोपी तरुण वर्मा की लोकेशन म.न. 27 शान्ति निकेतन गोविन्दपुरा मिलने पर  आरोपी तरूण वर्मा को गिरफ्तार किया गया । सभी आरोपीयो को दिनाँक 07/01/2022 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । आरोपी चुन्नू  उर्फ हर्ष कैथरिया का आपराधिक रिकार्ड सर्च करने पर आरोपी के विरूद्ध पूर्व से थाना पिपलानी , थाना गोविन्दपुरा मे मारपीट के अपराध दर्ज होना पाया गया ।  

गिरफ्तारशुदा आरोपी की जानकारी

1-हर्ष केथोरिया उर्फ चुन्नू पिता सरदार कैथोरिया उम्र 22 साल निवासी झुग्गीन. 345 चांदमारी पिपलानी भोपाल
2-तरुण वर्मा पिता श्री चन्द्र कुमार वर्मा उम्र 21 साल निवासी म.न. 27 शान्ति  निकेतन गोविन्दपुरा भोपाल
3-गौरव ठाकुर पिता मुकेश सिंह ठाकुर उम्र 20 साल निवासी म.न. डी 29 सिध्दार्थ  नगर नियर निजामुद्दीन कालोनी पिपलानी भोपाल 
4-धर्मेन्द्र भूरिया उर्फ सुम्मी उर्फ सुमित पिता अशोक भूरिया उम्र 20 साल निवासी झुग्गी.न.6 राजीव नगर डी सेक्टर बरखेडा पठानी भोपाल
5-अरूण कुण्डे पिता पप्पू कुन्डे उम्र 22 साल निवासी मकान नं 75 नेहरू नगर मजिस्द के पास पिपलानी भोपाल

आरोपी हर्ष केथोरिया उर्फ चुन्नू का अपराधिक रिकार्ड

क्र.
अप.क्र.
धारा
थाना
1
707/2015
294,323,506,34 भादवि
पिपलानी
2
287/2020
341,294,323,506,34 भादवि
पिपलानी
3
1209/2020
294,323,506,34 भादवि
पिपलानी
4
1299/2021
294,323,324,506,34 भादवि
पिपलानी
5
1301/2021
294,323,325,506,34 भादवि
पिपलानी 
6
145/2021
294,323,506,34 भादवि
गोविन्दपुरा
7
05/2023
294,323,307,34 भादवि
अवधपुरी 

महत्वपूर्ण भूमिकाः- आरोपीयो की गिरफ्तारी एवं खुलासा हेतु नियुक्त टीम मे निरी शिवराज चौहान हमराह स्टाफ सउनि साहेबलाल कुमरे , उनि रामकुमार प्रजापति,  सउनि प्रेम सिंह ठाकुर , सउनि राजकुमार शर्मा , सउनि वीरन सिंह मरावी , सउनि देवेन्द्र नरवरिया, प्र.आऱ. 2647 विनय शर्मा , प्रआर.540 आशीष भार्गव, प्रआर.179 प्रदीप ओढ़, आर 934 अहिवरन सिकरवार, आर. जितेन्द्र दांगी (थाना पिपलानी) , आर. बृजेश सिंह (थाना पिपलानी) आर.3578 अविनाश (थाना पिपलानी), प्रआर.1404 वाचस्पति शुक्ला , प्र.आऱ. 2704 चन्द्रशेखर ,प्र.आऱ. 2238 नंदकिशोर , म.प्र.आऱ. 679 उर्मिला यादव ,प्र.आऱ. 397 अरुण सक्सेना , प्र.आऱ. 3020 रणवीर सिंह , आर 3716 बिपुल पाण्डेय ,आर. 4279 बृजलाल उईके , आर 1309 शैलेन्द्र मैहरा , आरक्षक 3323 विनय साकरे , म.आऱ 294 राखी तोमर , म.आऱ 1422 कामना धावरे  की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।  

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770