थाना बिलखिरिया क्षेत्र में हुई सनसनीखेज हत्या का हुआ खुलासा आरोपी गिरफतार
अप क्र 21/22 धारा 302 ipc
मृतक =कमलेश पिता गज्जे अहिरवार 35 वर्ष नि छावनी पठार
आरोपी = राकेश पिता पन्नालाल अहिरवार 42 वर्ष नि छावनी पठार स्थाई पता ग्राम किल्लाई थाना राहतगढ़ जिला सागर
घटना दिनांक 12.01.23 को रात्रि 23.30 बजे
श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय देहात जोन श्री इरशाद वली द्वारा व्यक्ति विरुद्ध अपराधों के त्वरित निकाल के दिए निर्देश के पालन में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, देहात श्रीमती किरणलता केरकेट्टा एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री संतोष शुक्ला के सीधे मार्ग दर्शन में पुलिस थाना बिलखरिया एवं स्टाफ द्वारा थाना क्षेत्र में हुई हत्या का खुलासा कर आरोपी राकेश अहिरवार को त्वरित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
1 थाना बिलखिरिया में दिनांक 14.1.2023 को हमीदिया अस्पताल से मर्ग इंटमेशन नोट होने पर थाना पर असल मर्ग 4/23 धारा 174 crpc का कायम कर जांच में लिया सुबह हमीदिया में मृतक कमलेश अहिरवार का पीएम कराया जिसमे मृतक की पीठ पर चोट के निशान पाए गए बाद पीएम परिजन को शव सुपुर्द किया गया है बाद पीएम दिनांक 14.1.23 को ही मौके पर पहुंचकर घंटनास्थल सुरक्षित कर FSL टीम को बुलाकर निरीक्षण कराया गया।
2 घटना स्थल के आसपास के निवासियों और पड़ोसियों से पूछताछ की गई जिसपर पाया की घटना दिनांक 12.1.23 को रात्रि करीब 11.30 बजे मृतक का साला राकेश की मृतक से झगड़ा मारपीट हुई थी अगले दिन दिनांक 13.1.23 को मृतक की तबियत अधिक खराब होने से दोपहर में पत्नी संगीता ने परिजन को बुलाकर हमीदिया ले गए जहां मृतक को मृत घोषित किया गया
3 घटना के संबंध में आरोपी राकेश को हिरासत में लेकर उचित रीति से पूछताछ की गई जिसने बताया की उसका मृतक से रात्रि में घरेलू बातों पर विवाद हुआ और बात बढ़ने से मारपीट हुई जिसमे मृतक को आरोपी द्वारा डंडे से मारा तथा सिर को दीवार से टकराया दिया था और सुबह आरोपी सागर निकल गया था ।
4 मृतक अस्थमा का मरीज था तथा दुर्बल काठी का था जिसका खून बहने और आई चोटों के कारण तबियत धीरे धीरे खराब होती गई जिसपर परिजनों को पत्नी संगीता ने सूचना देकर बुलाया जो मृतक को हमीदिया ले गए ।
5 आरोपी को अभिरक्षा में लेकर आवश्यक साक्ष्य संकलन उपरांत माननीय न्यायालय में पेश किया गया है जहां से आरोपी को केंद्रीय जेल भेज दिया है।
मामले में थाना प्रभारी सुनील चतुर्वेदी, सउनि सुरेश, सउनि शेर सिंह, प्रआर सुदीप, प्रआर विकास, प्रआर प्रदीप, आर विनय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।