आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

थाना छोला मंदिर पुलिस ने लुटेरी गैंग का किया पर्दाफाश

ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर लोहे की चादर से लदे ट्रक एवं नगदी समेत करीब सवा 11 लाख का मशरूका लूटा था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छोला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सनसनीखेज घटना का पर्दाफाश कर 5 लुटेरों को किया गिरफ्तार।

घटना का विवरणः- दिनांक 05.06.24 को फरियादी सर्जन पाल पिता प्रभुलाल पाल म्र 23 साल निवासी ग्राम बरायटा थाना नरसिंहगढ जिला रागजढ ने अपने मालिक नेहरूद्दीन के साथ थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि मे ट्रक ड्रायवरी का काम करता हूँ तथा वर्तमान मे नेहरूद्दीन की गोल्डन ट्रांसपोर्ट की गाडी चलाता हूँ कि कल दिनांक 04.06.24 को आईसर ट्रक क्रमांक एमपी 04 जीबी 9148 लेकर टिम्बर मार्केट छोलामंदिर स्थित लोहे की चादर की फेक्ट्री पर गया था जहां पर ट्रक मे 56 क्वटल लोहे की चादर लोड कर रात्रि करीब 10/30 बजे पानी गिरने लगा तब मेने अपना ट्रक सीमेन्ट गोदाम के पास रोड किनारे खडा कर ट्रक मे बैठकर मोबाईल चला रहा था कि ट्रक की दोनो ओर से दो दो लडके आये और मुझे मारपीट करने लगे एक लडके फनर से मुझे गले एंव सीने मे चोट पहुँचाई सभी ने मुझे पकडकर हाथ पैर बांध दिये तथा मुह मे कपडा भर दिया उसके बाद वे लोग ट्रक को चलाकर भानपुर तरफ चल दिये मुझे खेजडा के आम रास्ते झाडी मे फेंक दिया, मेरा पर्स जिसमे मेरे दस्तावेज एंव नगदी 1700 रूपये रखे थे, एंव ट्रक जिसमे 56 क्वटल लगभग लोहे की चादरे भरी थी कुल कीमती 1150000 रूपये लूट कर ले गये, रिपोर्ट पर थाना छोलामंदिर मे अपराध क्रमांक
346/24 धारा 394,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अति. पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा अज्ञात लुटेरों की गिरफ्तारी कर मशरूका बरामद करने हेतु दिए गए दिशा निर्देशों के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन 04, श्री सुन्दर सिंह कनेश, अति.पुलिस उपायुक्त जोन 04 श्री मलकीत सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल श्री सुजीत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुरेश चन्द्र नागर के नेतृत्व में लूट के अज्ञात आरोपियो एंव लूटे गये ट्रक की पतारसी हेतु टीम गठित की गई।

    टीम व्दारा सक्रीय होकर सूचना प्राप्त होने तत्काल बाद ही घटना स्थल टिम्बर मार्केट से भानपुर चौराहे तक के कैमरे तलाश किये जिसमे ट्रक जाता हुआ दिखाई दिया, कैमरो की चैन तैयार की गई , मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि अभिषेक पंथी निवासी रायल सिटी औकार सेवनिया के घर पर लूटे गई लोहे की चादरे रखी हुई है, मुखबिर की सूचना की तस्दीक कार्यवाही हेतु मौके पर पहुँचकर अभिषेक पंथी को पकडकर हिकमत अमली से पूछताछ की जिसने अपने साथी कृष्णकुमार अहिरवार उर्फ भूरा निवासी शंकर नगर छोला, पवन धाकड निवासी विश्वकर्मा नगर, हेमराज अहिरवार निवासी नगर निगम कालोनी छोला, तथा विशाल अहिरवा निवासी नगर निगम कालोनी छोलामंदिर के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया, तथा अपने धारा 27 साक्ष्य अधि. के मेमो मे लेख कराया कि लूटी गई लोहे का चादरे जो मेरे घर पर रखी जिन्हे बाद मे बैचकर पैसे आपस मे बांटना तय हुआ है, ट्रक से चादरे उतारने के बाद ट्रक को खोलकर उसके पार्ट्स बैचने के लिये कृष्णकुमार अहिरवार एंव पवन धाकड लेकर गये है जो कोकता बायपास पर ट्रक खोल रहे है एवं जिस फनर से ड्रायवर को मारा था वह हेमराज के पास है एंव ड्रायवर के पास से मिला पर्स एंव नगदी 1700 रूपये विशाल अहिरवार के पास है।

    बाद टीम व्दारा सक्रीयता दिखाते हुये कोकता पहुँच कर कृष्णकुमार अहिरवार एवं पवन धाकड से छतीग्रस्त अवस्था मे ट्रक क्रमांक एमपी 04 जीबी 9148 बरामद किया गया एवं आरोपी हेमराज अहिरवार के पास से फनर जप्त किया गया बाद आरोपी विशाल अहिरवार निवासी नगर निगम कालोनी से फरियादी का पर्स जिसमे ड्रायविंग लायसेंस, आधार कार्ड, पेन कार्ड रखे हुये है जप्त किया गया, पैसे खाने पीने मे खर्च करना बताया गया। आरोपीगणो के पूछताछ जारी है।

    इस प्रकार फरियादी सर्जन पाल से लूटा गया ट्रक जिसमे लोहे की 56 क्वटल चादर, पर्स मय दस्तावेज कुल कीमती 1150000 रूपये बरामद करने मे सफलता प्राप्त की गई।

गिरप्तार आरोपीगणः-

1-अभिषेक पंथी पिता बलराम पंथी उम्र 22 साल निवासी रायल सिटी औकर सेवनिया थाना सूखीसेवनिया भोपाल।
2-कृष्णकुमार अहिरवार उर्फ भूरा पिता औकार अहिरवार उम्र 25 सल निवासी शंकर नगर छोलामंदिर भोपाल।
3-पवन धाकड पिता मुन्नालाल धाकड उम्र 23 साल निवासी विश्वकर्मा नगर थाना निशातपुरा भोपाल
4-हेमराज अहिरवार पिता प्रेमसिंह उम्र 19 साल निवासी मरखंडी थाना सुल्तानगंज जिला रायसेन हाल शंकर नगर छोलामंदिर।
5-विशाल अहिरवार पिता कमल सिंह उम्र 19 साल निवासी नगर निगम कालोनी छोलामंदिर भोपाल

उक्त कार्यवाही मे मुख्य रूप से निरी सुरेश चन्द्र नागर, उनि महेश सरेयाम, सउनि प्रीतम सिंह, प्रआर मनोहर कल्मोदिया, प्रआर सुजीत पटेल, प्रआर गिरवर दांगी, प्रआर अजय उईके, आर नीतू तोमर, आर भरत शर्मा, आर शिवपाल उईके की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770