आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

थाना हबीबगंज पुलिस ने किया शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

//प्रेस नोट//
थाना हबीबगंज भोपाल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

थाना हबीबगंज पुलिस ने बंदूक की नोक पर बिहार राज्य से लूटी गई स्कार्पियो वाहन को फर्जी दस्तावेज के आधार पर Cars-24 कंपनी के माध्यम से बेचने वाले गिरोह के शातिर आरोपी को दिल्ली से किया गिरफ्तार

 घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 22/03/2022 आवेदक रजा अली प्रोप0 अल्प कार नि0 बाग दिलकुशां भोपाल द्वारा रिपोर्ट किया कि Cars 24 प्रा.लि. कंपनी व कंपनी के संचालक के द्वारा धोखाधड़ीपूर्वक 14.48,120/- रूपये प्राप्त कर कूटरचित दस्तावेज के आधार पर महेन्द्रा स्कार्पियो वाहन क्रं. MP 17 CC 6824 के इंजिन व चेसिस नम्बर बदलकर फरियादी को विक्रय किया गया है।

 रिपोर्ट पर Cars 24 प्रा.लि. कंपनी व कंपनी के संचालक के विरूद्ध अप.क्रं. 161/22 धारा 420,467,468, 471,472 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

प्रकरण की विवेचचना मे फरियादी से महेन्द्रा स्कार्पियो वाहन क्रं. MP 17 CC 6824 जप्त कर वाहन के वास्तविक पंजीकृत स्वामी उत्कर्ष सोनी नि0 रीवा से पुछताछ करने पर उसके द्वारा अपना वाहन अपने पास होना बताया व उक्त वाहन किसी अन्य व्यक्ति को बेचने से कार किया गया जिस कारण फरियादी रजा अली से जप्त महेन्द्रा स्कार्पियो वाहन क्रं. MP 17 CC 6824 की वास्तविक चेसस नम्बर व इंजिन नम्बर की जानकारी विशेषज्ञ से प्राप्त की जाने पर उक्त वाहन का वास्तविक पंजीकृत रजिस्ट्रेशन नम्बर BR06-PE-9530 होना पाया गया जिसके संबध मे जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त वाहन 27/09/2021 को थाना चिरैया क्षेत्रान्त्रगत जिला मोतिहारी बिहार से तीन अज्ञात व्यक्तियो द्वारा चालक से मारपीट कर व बंदूक अड़ाकर लूटा गया है जिस संबध मे थाना चिरैय्या (बिहार) मे अप.क्रं. 277/21 धारा 394 भा.द.वि. पंजीबद्ध किया गया है।

प्रकरण की विवेचना मे Cars 24 प्रा.लि. द्वारा भुगतान किये गये बैंक खाते व आरोपियो द्वारा घटना मे प्रय़ुक्त मोबाईल फोन नम्बर की काँल डिटेल से पाया गया कि संगठित गिरोह द्वारा स्कार्पियो वाहन को बिहार से लूटकर वाहन के नम्बर बदलकर एवं पर्जी रजिस्ट्रेशन नम्बर MP 17 CC 6824 एवं उक्त नम्बर से संबधति व्यक्ति के नाम/पते के कूटरचित दस्तावेज के आधार पर वाहन पर  Cars 24 प्रा.लि. के माध्यम से वाहन को बेचा गया था। तकनीकी आधार पर घटना मे संलिप्त आरोपियो की नाम/पते की पहचान की जाने पर आरोपी दिल्ली क्षेत्र मे निवासरत होना पाया जाने से दिनांक 11/10/2022 को थाना हबीबगंज की पुलिस टीम दिल्ली भेजी गई थी। उक्त टीम द्वारा सटीक सूचना के आधार पर दिल्ली से घटना मे सम्मिलित आरोपी हिमांशु त्रेहान को गिरफ्तार किया गया है, जिसे न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। पुछताछ मे आरोपी द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा गिरोह के अन्य सदस्यो के निर्देशानुसार कमीशन के लालच मे अपने साथी मुकेश सोनी के बैंक अकाऊंट का इस्तेमाल कर उक्त वाहन Cars 24 प्रा.लि. को बेचकर वाहन से संबधित 25000/- रूपये का कमीशन प्राप्त किया गया था। आरोपी द्वारा स्नातक की पढ़ाई की है एवं ए.सी.टी. इन्टरनेट कंपनी दिल्ली मे नौकरी करता है। आरोपी से प्रकरण मे गिरोह के अन्य सदस्यो के बारे मे पुछताछ की जा रही है।
 
गिरफ्तार आरोपी का नाम/पता- हिमांशु त्रेहान पिता स्व0 इन्द्रजीत त्रेहान उम्र 30 वर्ष नि0 जी.सी.-10, पुल प्रहलादपुर, नई दिल्ली
 
उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर वारदाता का खुलासा करने मे थाना प्रभारी मनीष राज सिंह, सउनि मनोज यादव, सउनि ओमपाल, प्र0आर0 राघवेन्द्र भास्कर, आर0 अमित व्यास एवं आर0 शिवराज सिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770