आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

थाना हनुमानगंज ने चेकिंग के दौरान पकड़े 175000

लोक सभा चुनाव 2024 को मद्देनजर रखते हुए श्रीमान पुलिस आयुक्त नगरीय श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं मादक पदार्थों, कैश, आभूषण इत्यादि की तस्करी रोकने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे l

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन – 03 भोपाल श्री रियाज इकबाल, अति. पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री शालिनी दीक्षित व सहायक पुलिस आयुक्त हनुमानगंज श्री राकेश सिंह बघेल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया ने विभिन्न टीम गठित कर मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए चैकिंग के दौरान नगदी रूपये बरामद करने में सफलता अर्जित की हैं।

पुलिस कार्यवाही- वरिष्ठ अधिकारियो के आदेश के पालन मे थाना हनुमान गंज क्षेत्र अंतर्गत सिंधी कालोनी चौराहे पर उनि विवेक शर्मा हमराह आऱ. 3613 अजय तिवारी आऱ. 3485 जितेन्द्र राजावत आऱ. 3476 गौतम सिंह सिकरवार के आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 मे प्रभावी आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन आयोग एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जारी दिशा निर्देशों के पालन मे संदिग्धों / वाहनो की चैकिंग कर रहे थे इसी दौरान वाहन क्र. एमपी 04 सी एक्स 7019 को रोककर चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मुकुन्द विश्वकर्मा पिता धन्नालाल विश्वकर्मा नि. ग्राम खोपरा कला तह. काला पीपल शाजापुर मो.नं. 9893249283 का बताया जिसकी गाडी को चैक किया तो वाहन के डैशबोर्ड की डिग्गी के अन्दर नगदी रुपये 1,75,000/- रु. रखे थे जिसके संबंध मे दस्तावेज चाहे जो उक्त व्यक्ति द्वारा किसी प्रकार का कोई संतोषप्रद उत्तर नही दिया गया न ही कोई वैध दस्तावेज पेश किया सबब् मौके पर एफएसटी दल क्र. 03 को तलब किया जो राजेन्द्र सिंह परमार लेबर इंस्पेक्टर हमराह स्टाफ के उपस्थित आए जिनके द्वारा समक्ष गवाहान उक्त रुपयो की गिनती की गई जिसमे 500 रु. की कुल 300 नोट, 200रु. के 75 नोट, 100रु. के 100 नोट कुल रकम 1,75,000/-रु. को एफएसटी टीम द्वारा विधिवत जप्त कर पंचनामा तैयार किया मौके की कार्यवाही की वीडियोग्राफी की गई ।

सराहनीय भूमिका- थाना हनुमान गंज प्रभारी अवधेश भदौरिया, उनि विवेक शर्मा हमराह आऱ. 3613 अजय तिवारी आऱ. आर 3485 जितेन्द्र राजावत आऱ. 3476 गौतम सिंह सिकरवार और FST दल 03 प्रभारी राजेंद्र सिंह परमार

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770